जिला बाल सरंक्षण इकाई बाल अधिकारिता विभाग की बैठक समीक्षा

भरतपुर : जिला कलक्टर कमर चौधरी की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला बाल सरंक्षण इकाई बाल अधिकारिता विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने विभागीय योजनाओं, राजकीय एवं गैर राजकीय बाल गृह के संचालन, बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के प्रकरणों एवं प्रगति एवं बजट घोषणाओं को लेकर फीडबैक भी लिया।
जिला कलक्टर ने सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग अधिकारी अमित अवस्थी को राजकीय एवं गैर राजकीय गृहों में आवासित बच्चों के लिए बेहतर भोजन, आवास, चिकित्सा इत्यादि सुविधाएँ उपलब्ध करने के निर्देश दिए। साथ ही गृहों में आवासरत बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के निर्देश प्रदान किये गये एवं विभाग द्वारा संचालित स्पॉन्सरशिप योजना, आफ्टर केयर योजना में बच्चों को चिन्हित कर उन्हें लाभ दिलाने के निर्देश प्रदान किये गये।
रिपोर्टर : देवेन्द्र
No Previous Comments found.