आंगनबाडी केन्द्र हैं संस्कारों के केन्द्र राष्ट्र को सर्वाेपरि बनाने में बहनों की है अहम भूमिका- मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा

भरतपुर : महिला एवं बाल विभाग द्वारा जयपुर में आयोजित बहनों का सुरक्षा सम्मान पर्व के तहत मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन, आंगबाडी बहनों का सम्मान राज्य स्तरीय कार्यक्रम वीसी के माध्यम से जुड़कर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राष्ट्र को सर्वाेपरि बनाने में बहनों की अहम भूमिका होती है। यह केवल रक्षाबंधन नहीं, बहनों के आत्मसम्मान का पर्व है। उन्होंने कहा कि आज मुझे डेढ़ लाख बहनों का आशीर्वाद मिला है। आंगनबाड़ी बहनें समाज में मां की तरह सेवा कर रही हैं। उन्होंने सावन महीने को बहनों के लिए विशेष बताया और कहा कि यह महीना बहनों के मन में प्रेम और उल्लास लाता है। हर बहन का दिल करता है कि भाई के घर जाए, रक्षाबंधन मनाए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने तय किया है कि रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश में रोडवेज की बसों में दो दिन फ्री यात्रा की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गांवों में रहने वाली महिलाएं केवल अपने परिवार का नहीं, बल्कि पूरे समाज का पोषण कर रही हैं। वो सुबह खेत में काम करती हैं, घर संभालती हैं, बच्चों को खाना खिलाती हैं और फिर सेवा कार्य में लग जाती हैं। उन्होंने कहा परिवार चलाने के लिए सबकुछ करती हैं। हम बहनों की पीड़ा को समझते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर पहुंच रही हैं। बहनों को आर्थिक मजबूती देने के लिए मानदेय में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इससे प्रदेश की 1 लाख 35 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कि राज्य में 1000 नए आंगनबाड़ी केंद्र खोले गए हैं और 2000 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जा रहे हैं। इन केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय, बैठने और खेल-कूद की सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। इसके अलावा 50 करोड़ रुपए आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत के लिए स्वीकृत किए गए हैं।
उप मुख्यमंत्री श्रीमती दीया कुमारी ने कहा कि बेटी के जन्म पर डेढ़ लाख रुपए की सेविंग योजना लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है। उन्होंने कहा- हर महिला, हर बच्ची तक योजना पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। महिलाओं से जुड़ी हर योजना को घर-घर तक पहुंचाने में आप सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बड़ी भूमिका निभा सकती हैं। उन्होंने कहा कि यह अभियान इस बात का संदेश देता है कि हमारी आंगनबाड़ी बहनों को न केवल आर्थिक रूप से, बल्कि सामाजिक और मानसिक रूप से भी सुरक्षा और सम्मान मिलना चाहिए। जिस समाज में नारी का सम्मान होता है, वही समाज आगे बढ़ता है। और जब हम आंगनबाड़ी बहनों को सम्मानित करते हैं, तब हम नारी के त्याग, उसकी तपस्या और उसके राष्ट्रनिर्माण में योगदान को नमन करते हैं।
संभागीय आयुक्त डॉ. टीना सोनी ने कहा आंगनबाड़ी बहनों की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं वे आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की एक मां की तरह परवरिश करती हैं। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास, बेहतर स्वास्थ्य एवं अच्छे संस्कार प्रदान कर समाज और देश की मजबूत आधारशिला रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार द्वारा संचालित लखपति दीदी, नमो ड्रोन दीदी, सुपोषण अभियान, मातृ वंदना योजना विभिन्न योजनाओं से महिलाओं एवं बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है।
जिला अध्यक्ष शिवानी दायमा ने कहा कि आंगनबाड़ी बहनें केवल शिशु और मातृ स्वास्थ्य की देखभाल नहीं करतीं, बल्कि समाज के सबसे नाजुक वर्ग बच्चों और महिलाओं की नींव को सशक्त बनाने का कार्य करती हैं। ये पोषण, शिक्षा, टीकाकरण, स्वास्थ्य जागरूकता और महिला सशक्तिकरण जैसे कई क्षेत्रों में मूक नायिकाओं की भूमिका निभाती हैं। आज जो महिलाएं गाँव-गाँव, गली-गली जाकर बच्चों को गोद में लेकर पोषण शिक्षा दे रही हैं, माताओं को स्तनपान का महत्व समझा रही हैं वे असली जमीनी नायक हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में जब हम महिला सशक्तिकरण की बातें करते हैं, तो सबसे पहला कदम होता है- सुरक्षा और सम्मान की गारंटी देना।
कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त डॉ. टीना सोनी, जिला कलक्टर कमर चौधरी, अतिरिक्त कलक्टर घनश्याम शर्मा, उपनिदेशक आईसीडीएस सिकरामाराम चोयल, उप निदेशक महिला अधिकारिता राजेश कुमार सहित सभी अतिथियों को राखी बांधकर रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर जिले के 2427 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राखी के उपहार के रूप में 501 रुपये की राशि उनके बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर की गई। इसके अलावा, सभी बहनों को मिठाई और छाता भी भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनुपमा चीमा द्वारा किया गया।
इसी दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट घोषणा बिंदु संख्या 39 के तहत अति कुपोषित बच्चों के लिए दूध की मात्रा 15 ग्राम से बढ़ाकर 25 ग्राम करने के साथ दूध युक्त बालाहार प्रीमिक्स पैकेट का शुभारंभ भी किया। आंगनवाड़ी बहनों को सुपोषण के प्रति जागरूक करने के लिए पोषण शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में अतिरिक्त कलक्टर सिटी राहुल सैनी, उपखंड अधिकारी राजीव शर्मा, एसीईओ विनय मित्र, गिरधारी तिवारी, सत्येंद्र गोयल, मोहन रारह, रूपेन्द्र सिंह, कपिल, अनुराग, भानुप्रताप सिंह सहित 700 से अधिक आंगनबाडी कार्यकर्तायें भी मौजूद रहे।
रिपोर्टर : रीना
No Previous Comments found.