पीएम कुसुम योजना में 60 प्रतिशत अनुदान* जिले के 500 किसानों को लगाये जायेंगे सौर ऊर्जा संयंत्र

भरतपुर :  प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान पीएम कुसुम के कम्पोनेन्ट-बी के तहत जिले को 500 किसानों को सौर ऊर्जा संयंत्र लगाये जायेंगे, जिसमें किसानों को विद्युत बिल से छुटकारा मिलेगा तथा निर्बाध विद्युत सप्लाई मिलेगी। विभाग द्वारा कृषकों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा। 
उप निदेशक उद्यान जनक राज मीना ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान के तहत जिले में किसानों को सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किये जाने हैं। उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 500 कृषकों को ऊर्जा संयंत्र लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए 0.40 हेक्टेयर भूमि होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि यह योजना विशेष रूप से उन किसानों के लिये उपयोगी है, जो सिचाई के लिए डीजल पम्प सेट पर निर्भर हैं अथवा कृषि कनेक्शन से वंचित है। 
यह मिलेगा अनुदान
उन्होंने बताया कि 7.5 एचपी डीसी पम्प सेट की कुल लागत 4 लाख 53 हजार 322 रूपये है जिस पर 2 लाख 38 हजार 684 रूपये अनुदान दिया जायेगा। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कृषकों को 45 हजार रूपये की अतिरिक्त सहायता भी मिलेगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025-26 में सामान्य वर्ग के 400 एससी वर्ग के 50 और एसटी वर्ग के 50 किसानों को यह सुविधा मिलेगी। 
घर बैठे कर सकेंगे आवेदन
उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ‘‘राज किसान साथी पोर्टल’’ पर आवेदन करना होगा, घर बैठे मोबाइल अथवा कम्प्यूटर के माध्यम से अथवा ई-मित्र की सहायता से आवेदन कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए सम्बन्धित कृषि पर्यवेक्षक तथा उद्यान विभाग में सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिले में पीएम कुसुम कम्पोनेन्ट-बी के तहत 60 प्रतिशत अनुदान पर सौर ऊर्जा पम्प स्थापित किये जा रहे, जिससे सिचाई के लिए विद्युत व अन्य वैकल्पिक साधनों पर निर्भरता कम होगी। 
 
रिपोर्टर  : रीना

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.