पंचायत समिति सभागार सेवर में मुख्यमंत्री ई-ग्राम प्रभारियों का प्रषिक्षण आयोजित

भरतपुर : मुख्यमंत्री ई-ग्राम परियोजनान्तर्गत ई-ग्राम प्रभारियों का प्रषिक्षण पंचायत समिति सभागार सेवर में मंगलवार को संयुक्त निदेषक आर्थिक एवं सांख्यिकी रामप्रकाष की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। 
संयुक्त निदेषक ने बताया कि मुख्यमंत्री ई-ग्राम परियोजनातंर्गत राजस्व ग्राम की मूलभूत, उपलब्ध सुविधाओं से संबंधित प्रपत्र ईजी-1 भरे जाने हेतु प्रषिक्षण दिया गया। ईजी-1 प्रपत्र में 12 विभागों से संबंधित 25 बिन्दुओं की जानकारी यथा ग्राम की भौगोलिक एवं ऐतिहासिक स्थिति, अनुपयोगी अथवा जर्जर एवं मरम्मत योग्य भवन विवरण, पेयजल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं, पषुधन, षिक्षा सुविधा, आंगनबाडी, वर्ष के दौरान लाभार्थियों की संख्या (एनएफएसए, मनरेगा योजना, पीएम आवास, पंेषनधारक विद्युत कनेक्षन, घर-घर कचरा संग्रहण) के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बैंकिग स्थिति, ग्राम में कार्यरत कार्मिक/जनप्रतिनिधि के मोबाइल नम्बर की सूचना संबंधित राजस्व ई-ग्राम प्रभारी प्रपत्र में भरकर नियत समयावधि मे कार्यालय ब्लॉक संाख्यिकी अधिकारी सेवर में जमा कराने हेतु निर्देषित किया। ब्लॉक कार्यालय द्वारा समयानुरूप मुख्यमंत्री ई-ग्राम पोर्टल पर सूचना दर्ज की जा सके। प्रषिक्षण में ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी सेवर भूपेष कुमार द्वारा अवगत कराया कि आमजन मुख्यमंत्री ई-ग्राम पोर्टल पर जाकर राजस्व ग्राम की मूलभूत एवं उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी, कार्यरत कार्मिकों के मोबाईल नंबर तथा विभिन्न योजनातंर्गत लाभार्थियों की संख्या की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्रषिक्षण में सहायक विकास अधिकारी ललित कुमार द्वारा मुख्यमंत्री ईजी-1 प्रपत्र में दर्ज डाटा/सूचना की उपयोगिता पर प्रकाष डाला गया। प्रषिक्षण में जिला स्तरीय प्रभारी (मुख्यमंत्री ई-ग्राम परियोजना) हरिओम मीणा, रवि गुप्ता, महताब सिंह संगणक सेवर सहित समस्त राजस्व ई-ग्राम प्रभारियों द्वारा प्रषिक्षण में भाग लिया गया।

रिपोर्टर : देवेन्द्र

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.