डीएपी खाद के लिए हो रही मारामारी,

नदबई : 

पंचायत समिति परिसर में हजारों की संख्या में किसान मौजूद,
महिला व पुरुष सुबह 6 बजे से लगे हुए हैं लाईन में,
गर्मी,उमस व धूप में हो रहे भारी परेशान,
तहसील के एक कमरे की एक ही खिड़की पर कट रहे टोकन,
एक आधार कार्ड पर दे रहे 2 डीएपी के कट्टे,
ऐसी भीड़ में किसान कोस रहे केंद्र व राज्य सरकार को,
बाजरा की फसल के समय भी मची थी यूरिया खाद की भारी किल्लत,
सरसों की फसल बुवाई में कुछ ही दिन बाकी,
किसान खाद के लिए हो रहे भारी परेशान।

रिपोर्टर : देवेन्द्र

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.