शहीदों को लोकदेवता की श्रेणी में मानकर सम्मान देकर दें श्रृद्धांजलि -खर्रा

भरतपुर : नगरीय विकास आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा और पूर्व आमेर विधायक सतीश पूनियां, लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा रविवार को भरतपुर एक दिवसीय दौरे पर रहे। उपखण्ड भुसावर के ग्राम सलैमपुरकलां पहुंच का अमर शहीद सत्येन्द्र सिंह चौधरी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष शिवानी दायमा, पूर्व सांसद रंजीता कोली, राजाराम मील सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। नगरीय विकास राज्यमंत्री श्री खर्रा ने मूर्ति अनावरण समारोह में सम्बोधित करते हुए कहा हमारी तीनों सैनाओं के सैनिक 24 घंटे हमारी मातृभूमि की एकता, अखण्डता और सीमा की रक्षा करते हैं। इसके साथ-साथ हमारे अर्द्धसैनिक बल भी हमारे देश की आंतरिक सुरक्षा में महत्त्वपूर्ण योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि जब भी देश में संकट या प्राकृतिक आपदा आती है तो हमारे वो जांबाज हमारे आमजन की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। आंतरिक सुरक्षा के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर अपराधियों पर नियंत्रण रखने के लिए स्थानीय पुलिस अपनी कर्मठता से कार्य करती हैं। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर अपराधियों को पकडने के लिए शहीद सत्येन्द्र सिंह चौधरी ने अपनी टीम के साथ अपने प्राणों की परवाह न करते हुए देश सेवा एवं आमजन की सुरक्षा के लिए में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उन्होंने कहा पुराना इतिहास उठा कर हम देखते हैं जिस-जिस ने देश एवं मानवता की सेवा की है तथा अन्याय से बचाया है वह समाज में लोकदेवता के रूप में प्रसिद्ध हुए हैं। उन्होंने कहा सेना के जवान या अर्द्धसैनिक बल अथवा वर्दीदारी हों, जिन्होंने अपने कर्त्तव्य के लिए अपना बलिदान दिया है उन्हें हमें लोकदेवता की श्रेणी में मानकर सम्मान देकर श्रृद्धांजलि देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी का नैतिक कर्त्तव्य बनता है कि शहीद परिवार के हर सुख-दुख में साथ रहकर उन्हें संबलता प्रदान करें। उन्होंने शहीद सत्येन्द्र सिंह चौधरी के माता पिता और वीरांगना को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। पूर्व विधायक आमेर सतीश पूनियां ने भी शहीद सतेन्द्र सिंह के माता-पिता, पत्नी बच्चों का सम्मान करते हुए कहा कि ये धन्यवाद के पात्र हैं कि इनके घर में शहीद सतेन्द्र सिंह चौधरी का जन्म हुआ हमको सभी लोगों को शहीद के परिजनों का सम्मान व शहीदों को नमन करना चाहिए। उन्होंने कहा किसान खेतों में अन्न पैदा ही नहीं करता है बल्कि उनके बेटे बेटियां देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश और समाज की सेवा करने वाले शहीद को लोग कभी नहीं भूलते हैं और उसको हमेशा याद कर युवा प्रेरणा लेते हैं। कार्यक्रम में लक्ष्मणगढ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने भी संबोधित किया।

इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी।
245 प्रतिभाओं को किया सम्मानित
कार्यक्रम की श्रृंखला में नगरीस विकास राज्य मंत्री झाबरसिंह खर्रा और पूर्व विधायक आमेर सतीश पूनियां ने ग्राम घाटरी पहुंच कर बेहतरीन जाट समाज वैर-भुसावर के स्नेहमिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज की 245 प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया।
तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण जिला परिषद में 8 से
भरतपुर, 07 सितम्बर। अतिरिक्त मुख्य सचिव जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग उदयपुर के द्वारा धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण जिला परिषद कृष्णा नगर में आयोजित किया जाएगा।
जिला कलक्टर कमर चौधरी ने बताया कि धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत आदि कर्मयोगी अभियान के ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर 8 से 10 सितम्बर तक जिला परिषद कृष्णा नगर भरतपुर में प्रातः 10.30 बजे से सांय 5 बजे तक तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण रखा गया है जिसमें  ब्लॉक स्तरीय 15 अधिकारी एवं कर्मचारी मास्टर ट्रेनर के रूप में भाग लेगें।
रिपोर्टर : रीना 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.