आमजन मुख्यमंत्री का कर रहे है आभार व्यक्त, घर बैठे मिल रहें हैं आवासीय पट्टे

भरतपुर- मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा आमजन को घर बैठे योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए शुरू किये गये शहरी सेवा शिविर से नगर निगम क्षेत्र में निवासरत नागरिकों को घर बैठे वर्षों पुरानी समस्या का निराकरण होने के साथ योजनाओं से लाभ्राान्वित भी किया जा रहा है। 

सामुदायिक भवन एस.टी.सी. हाउसिंग बोर्ड में आयोजित शिविर में स्थानीय नागरिकों को आवासीय पट्टे मिलने का वर्षों का इंतजार एक दिवस में दूर हो गया। नगर निगम आयुक्त श्रवण विश्नोई के निर्देशन में निगम द्वारा पात्र परिवारों को आवासीय पट्टों के लिए आवश्यक दस्तावेज शिविर स्थल पर ही तैयार करवाकर पट्टे वितरित किये तो खुशियों के आंशु आ गये। लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे घर बैठे समस्या हल होगी सोचा भी नहीं था। पक्का आवास तो बन गया था लेकिन पट्टे के अभाव में अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। 
सूरजमल नगर निवासी रमेश चन्द पुत्र दीपा ने बताया कि काफी लम्बे समय से अपने मकान में परिवार के साथ निवास कर रहा था। लेकिन किसी प्रकार का वैधानिक स्वामित्त दस्तावेज नहीं था। इसके कारण बैंक लोन, सरकारी योजनाओं और मूलभूत योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहा था। शहरी सेवा अभियान के अन्तर्गत मेरे प्रकरण की सुनवाई की गई एवं मुझे नगर निगम द्वारा अधिकारिक पट्टा प्रदान किया गया। आज मुझे जीवन की सबसे बढ़ी खुशी मिली है। अब मैं सरकारी योजनाओं व बैंकिंक सुविधाओं का लाभ उठा पाऊंगा। 
न्यू पुष्प पाटिका निवासी कंचन सिंह पुत्र चंदन सिंह ने बताया मकान बना लिया था लेकिन किसी प्रकार का वैधानिक स्वामित्त दस्तावेज नहीं था। शहरी सेवा अभियान के अन्तर्गत मेरे प्रकरण की सुनवाई की गई एवं मुझे नगर निगम द्वारा अधिकारिक पट्टा प्रदान किया गया। आज मुझे जीवन की सबसे बढ़ी खुशी मिली है। अब मैं सरकारी योजनाओं व बैंकिक सुविधाओं का लाभ उठा पाऊंगा। 
अजीत नगर निवासी कृति रावत पत्नी लक्ष्मी कान्त रावत अपने मकान में रह रही थी लेकिन किसी प्रकार का वैधानिक स्वामित्त दस्तावेज उसके पास भी नहीं था। शहरी सेवा अभियान के अन्तर्गत शिविर में नगर निगम द्वारा अधिकारिक पट्टा प्रदान किया गया। अब सरकारी योजनाओं व बैंकिक सुविधाओं का लाभ उठा पाऊंगी।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.