संभागीय आयुक्त ने ग्रामीण सेवा शिविर उंदरा गांव में वितरित किये आवासीय पट्टे

भरतपुर-  संभागीय आयुक्त डाॅ. टीना सोनी ने शनिवार को सेवर पंचायत समिति के ग्रांम उंदरा में आयोजित सेवा शिविर का निरीक्षण कर अधिकारियों को सरकार की मंशा के अनुरूप स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। 
संभागीय आयुक्त ने शिवर में सभी विभागो द्वारा लगाये गये स्टाॅलों का निरीक्षण किया तथा प्रगति की जानकारी लेकर शिविर सम्पन्न होने तक सभी पात्रजनों को चिन्हित कर लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शिविर में आमजन को योजनाओं की जानकारी सभी विभागों के अधिकारी दे तथा आवेदनों को तैयार करायें। उन्होंने ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी योजनाओं के पात्र नागरिकों कही ई-केवाईसी पूरी करने, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के पात्र नागरिकों को मिल रहे लाभ का सत्यापन करने के निर्देश दिये। 
संभागीय आयुक्त ने शिविर में पंचायतीराज विभाग द्वारा जारी स्वामित्व योजना के आवासीय पट्टों का वितरण किया, बीमा योजना की पाॅलिसियों, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सौंपे। उन्होंने आमजन से रूबरू होकर विभागीय योजनाओं के लाभ की जानकारी लेकर पात्र व्यक्तियों को आवेदन करने के लिए पे्ररित किया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी राजीव शर्मा, पंचायत समिति के विकास अधिकारी विनय मित्र सीएमएचओ डाॅ. गौरव कपूर सहित संबन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.