केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में वन्यजीव सप्ताह के तहत विविध कार्यक्रम, विद्यार्थियों और नागरिकों में दिखा उत्साह
भरतपुर : केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान, भरतपुर में वन्यजीव सप्ताह के अवसर पर दिनांक 4 एवं 5 अक्टूबर को कई शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में विद्यालयों के विद्यार्थी, स्थानीय नागरिक, प्रकृति प्रेमी और विभिन्न संस्थाओं के सदस्य बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।
प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों में जागरूकता 4 अक्टूबर को आयोजित निबंध, क्विज़ एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं में अनेक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता में मा. आदित्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मल्टीपरपज, श्री सत्य साईं पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नीमदा, गुरु हरिकिशन सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, हार्ट कैंपस स्कूल भरतपुर, एकेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल खोरापाटन मोहल्ला भरतपुर, भगत सिंह मॉडर्न माध्यमिक विद्यालय भरतपुर आदि विद्यालयों के विद्यार्थी सम्मिलित हुए।
क्विज़ प्रतियोगिता में मा. आ.रा. उच्च माध्यमिक विद्यालय भरतपुर, गुरु हरिकिशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल भरतपुर, भगत सिंह मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल भरतपुर, संत कृपाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल भरतपुर आदि विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
आर.एफ.बी.डी.पी. परियोजना के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मलाह में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अलावा विद्यार्थियों को केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण भी कराया गया, जिसमें न्यू टैगोर पब्लिक स्कूल आर.के.पुरम भरतपुर, पंडित मेवाराम सीनियर सेकेंडरी स्कूल जाटोली घना, आर्ट कैंपस स्कूल भरतपुर, सत्य साईं पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भगत सिंह मॉडर्न स्कूल भरतपुर आदि विद्यालयों के बच्चे सम्मिलित हुए।
साइकिल रैली से दिया हरित संदेश
5 अक्टूबर को वन्यजीव सप्ताह कार्यक्रमों की कड़ी में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में स्काउट्स, हरित ब्रज सोसायटी, साइक्लिंग क्लब भरतपुर एवं अन्य सामाजिक संगठनों के सदस्य शामिल हुए। प्रतिभागियों ने शहर और उद्यान क्षेत्र में साइकिल चलाकर पर्यावरण संरक्षण एवं हरित जीवनशैली का संदेश दिया। इस रैली का उद्देश्य लोगों को प्रदूषण कम करने और टिकाऊ परिवहन साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
भविष्य के लिए प्रेरणा
केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन ने बताया कि वन्यजीव सप्ताह जैसे आयोजनों से बच्चों और युवाओं में प्रकृति संरक्षण के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित होता है। प्रतियोगिताओं और साइकिल रैली ने विद्यार्थियों और नागरिकों दोनों को यह संदेश दिया कि प्रकृति के साथ संतुलित जीवन ही स्थायी भविष्य की कुंजी है।
रिपोर्टर : देवेन्द्र
No Previous Comments found.