स्टेडियम में दौड़ लगाते हुए युवक की संदिग्ध मौत

भरतपुर : अटल बंद थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक की पहचान आगरा निवासी रिंकू के रूप में हुई, पांच महीने से भरतपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। वह प्रतिदिन स्टेडियम में दौड़ लगाने जाता था। आज सुबह वह बेहोशी की हालत में मिला, परिजन और साथी उसे तुरंत आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। घटना से साथी विद्यार्थियों में शोक की लहर है। मौत के कारणों की जांच की जा रही है।
रिपोर्टर : देवेन्द्र
No Previous Comments found.