वाण गंगा नदी के पेटे के चारागाह में लगी आग दो सौ बीघा इलाके में उगे पाला पूला जलने से हुआ काफी नुकसान
भरतपुर : भुसावर उपखंड के खेड़ली मोड़ थाना इलाके में बाण गंगा नदी के पेटे में चारागाह के अंदर उगे पाला पूला में अज्ञात कारण से लगी आग पर पुलिस एवं ग्रामीण जनों ने पांच घंटे में आगजनी पर काबू पाया। छात्र नेता कौशल फौजदार ने बताया कि रविवार को दोपहर बाद खेड़ली मोड़ थाना इलाके के गांव खान पुर वाछरेन हिंगोटा के आस पास बाण गंगा नदी के करीबन दो सौ बीघा इलाके में उगे पाला पूला तथा पेड़ो में अज्ञात कारण से आग जनी की सूचना मिली।
आगजनी की सूचना पर तुरन्त खेड़ली मोड़ थाना अधिकारी राजेश कुमार कसाना मय पुलिस एवं उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा तहसीलदार अभयराज सिंह ने जिले के उच्चाधिकारियों सहित आई ओ सी के अधिकारियों को दी ।
उपखंड अधिकारी ने बताया कि आगजनी कीसूचना पर अलवर के खेड़ली नदवई उच्चेन भुसावर वैर तथा जिला मुख्यालय सहित सात से अग्निशमन के वाहन आगजनी वाले सांकेतिक स्थानों पर गए तथा वाण गंगा नदी के पेटे के दौ सौ बीघा चारागाह में लगी आग पर अग्निशमन कर्मियों के अलावा भुसावर सी ओ वीरेंद्र शर्मा
खेड़ली मोड़ थानाधिकारी राजेश कुमार कसाना मय ए एस आई महेश कुमार हेड पुलिस कांस्टेबल भूपेंद्र कुमार
शिव सिंह पुलिस ,कांस्टेबल
बबलू,गोपाल,खेमराज, पप्पा सिंह के अलावा आकाश सोलंकी गोलू खानपुर सौरभ कटारिया आदि ने धूल मिट्टी से आग पर पांच घंटे में आग जनी पर काबू पाया।
बाण गंगा नदी के पेटे के चारागाह में उगे पाला पूला से राजस्थान सरकार को होने वाली राजस्व आय को काफी नुकसान हुआ हैं।
रिपोर्टर : देवेन्द्र


No Previous Comments found.