सामाजिक सुरक्षा एवं व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं में देरी बर्दाश्त नहीं -जिला कलक्टर

भरतपुर-  जिला कलक्टर कमर चौधरी ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं एवं व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं में अधिकारी व्यक्तिशः जिम्मेदारी के साथ पात्रजनों को समय पर लाभान्वित करें, ढिलाई बरतने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।  
जिला कलक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित नहीं रहे सभी अधिकारी व्यक्तिशः जिम्मेदारी के साथ ऐसे प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि लाडो योजना के तहत बालिकाओं के जन्म के समय ही भुगतान की आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जाये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जिले को फ्लैग्शिप योजनाओं में प्रथम पायदान पर रखने के लिये टीम भावना के साथ कार्य करें। विभागवार समीक्षा के दौरान अधिकारियों द्वारा यूडीआई कार्ड 635 जारी करने, खाद्य सुरक्षा योजना मेें 137 नवीन पात्रजनों को जोडने की साप्ताहिक उपलब्धि की जानकारी दी। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को शेष लम्बित आवेदनों का भी शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत निगम को फीडर सुधार से शेष फीडरों का भी 31 दिसम्बर तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सा विभाग के संस्थानों के निर्माण कार्याें से शेष 15 कार्यों को 31 दिसम्बर तक पूरा कराने तथा गुणवत्ता की सुनिश्चितता करने के निर्देश दिये। 
जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग सरकार की मंशा के अनुरूप फ्लैग्शिप योजनाओं में पात्रजनों को लाभान्वित करवाया जाना सुनिश्चित करें। सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन येाजनाओं का वार्षिक सत्यापन दिसम्बर तक शहरी क्षेत्रों में नगर निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत राज संस्थाओं के द्वारा व्यक्तिशः रूचि लेकर पूरा किया जाये। उन्होंने लाडो योजना में इस सप्ताह 87.53 प्रतिशत भुगतान पूर्ण होने, कर्मभूमि से मातृभूमि योजना में 7 कार्य पूर्ण होने, पालनहार योजना के 127 लाभार्थियों का सत्यापन करने पर अधिकारियों को शेष आवेदनों का भी शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने फार्म पौंड योजना, कुसुम योजना के तहत किसानों को सौर उर्जा अपनाने के लिये प्रेरित करने के निर्देश दिये। 
उन्होंने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आवास योजना के पात्रजनों को समय पर किश्तों का भुगतान किया जाने के साथ निर्माण कार्यों की भी निरन्तर जांच की जाये। उन्होंने व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, लीगेसी वेस्ट निस्तारण के लिये भी निरन्तर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्हांेने सार्वजनिक निर्माण विभाग को सडकों के  पेचवर्क कार्यों को शीघ्र पूरा करने, रिडकोर को कंजोली रेलवे पुल के मरम्मत कार्य को शीघ्र करवाने के निर्देश दिये। 
इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी, आबकारी अधिकारी राजीव शर्मा, एसडीएम भारती गुप्ता, सहायक निदेशक लोकसेवाएं भारती भारद्वाज, आयुक्त नगर निगम श्रवण विश्नोई सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.