नेशनल टैलेंट हंट के अंतर्गत कांग्रेस कार्यालय भरतपुर पर हुए साक्षात्कार आयोजित
भरतपुर : राष्ट्रीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत संभाग के चार जिलों से 20 कार्यकर्ताओं का चयन। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ( मीडिया सैल) के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के माध्यम से राजस्थान में कांग्रेस के मीडिया संगठन को और अधिक मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। इस क्रम में राष्ट्रीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत प्रदेश में छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने के उद्देश्य से संभाग स्तर पर योग्य और कांग्रेसी विचारधारा से जुड़े कार्यकर्ताओं के साक्षात्कार आयोजित किए गए। भरतपुर मुख्यालय पर आयोजित साक्षात्कार प्रक्रिया में भरतपुर, डीग, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर जिलों से पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। साक्षात्कार एआईसीसी की ओर से नियुक्त पीसीसी प्रवक्ता एवं भरतपुर संभाग प्रभारी राजेश कटारा तथा कोऑर्डिनेटर राम लोढ़ा द्वारा लिए गए।पीसीसी प्रवक्ता एवं सचिव राजेश कटारा ने बताया कि इस प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य प्रदेश स्तर पर रिसर्चर और प्रवक्ताओं की नियुक्ति कर कांग्रेस मीडिया सेल को धारदार बनाना है ताकि जनहित के मुद्दे को मजबूती से उठाया जा सके और भाजपा सरकारों की नाकामियों को प्रभावित तरीके से जनता के सामने रखा जा सके। उन्होंने कहा कि साक्षात्कार के बाद चयनित अभ्यर्थियों को फाइनल स्क्रीनिंग के लिए पीसीसी मुख्यालय जयपुर में बुलाया जाएगा जहां अंतिम चयन किया जाएगा।
इस अवसर पर पधारे हुए अतिथियों का राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव रिक्की सिंह हंतरा ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
रिक्की सिंह हंतरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रतिभा खोज बहुत ही अनूठी व प्रभावशाली होगी
नई सोच वाली पीढ़ी को राजनीति में लाने की एक अनूठी पहल है इस कार्यक्रम का उद्देश्य देशभर से ऐसे युवाओं को पहचानना है जो पढ़े लिखे व सामाजिक सरोकारों से जुड़े हो और नेतृत्व क्षमता रखते हो कांग्रेस पार्टी मानती है कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए नई पीढ़ी की सक्रिय भागीदारी जरूरी है।
चयनित प्रतिभाओं को कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविरों में शामिल किया जाता है जहां उन्हें संविधान लोकतांत्रिक मूल्यों संघटनात्मक ढांचे और जन आंदोलन की जानकारी दी जाएगी।
इस पहल के जरिए कांग्रेस वंशवाद से हटकर प्रतिभा आधारित राजनीति को बढ़ावा देना चाहती है।
रिपोर्टर : देवेन्द्र

No Previous Comments found.