ग्राम पंचायत मुख्यालय को लेकर ग्रामीणों का विरोध, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

भरतपुर : बाँसी गांव के ग्रामीणों ने ऊनापुर गॉव को ग्राम पंचायत मुख्यालय बनाए जाने को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत का मुख्यालय नियमों के विपरीत गांव ऊनापुर को बना दिया गया है, जबकि गांव बांसी जनसंख्या और मतदाता संख्या दोनों में ऊनापुर से अधिक है। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत राज नियमों के अनुसार जिस गांव की जनसंख्या और मतदाता अधिक हों, उसी गांव को ग्राम पंचायत का मुख्यालय बनाया जाना चाहिए। इसके बावजूद प्रशासन द्वारा नियमों को ताक पर रखकर ऊनापुर को मुख्यालय घोषित कर दिया गया, जिससे बांसी एवं नया बरखेड़ा के लोगों में भारी रोष है। ज्ञापन सौंपते समय ग्रामीणों ने कहा कि मुख्यालय ऊनापुर बनाए जाने से बांसी व नया बरखेड़ा के ग्रामीणों को प्रशासनिक कार्यों के लिए अनावश्यक दूरी तय करनी पड़ेगी, जिससे समय और संसाधनों की बर्बादी होगी। यह निर्णय पूरी तरह से असुविधाजनक और अन्यायपूर्ण है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर नियमों के अनुसार ग्राम पंचायत मुख्यालय को गांव बांसी में स्थापित किया जाए। इस दौरान ग्रामीणों ने शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन भी किया और चेतावनी दी कि यदि मांग नहीं मानी गई तो वे आगे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

रिपोर्टर : देवेन्द्र 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.