गुम हुए हुवे बच्चों को परिजनों से मिलाया

भीकनगांव - नगर के बड़े चौराहे पर दो बच्चे लावारिस मिले पता पूछने पर (1)रुकमणी पिता शंकर उम्र 10 जाति बारेला निवासी पिपलिया गणपति बेड़ा (2) अमासिया पिता शंकर उम्र 8साल जाति बारेला निवासी पिपलिया गणपति बेड़ा दोनों भाई बहन मांगिया फलिया हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में शादी देखने आए थे वहां से रास्ता भटक कर बड़े चौराहे पर पहुंचे अक्षय राठौड़ द्वारा सूचना दी की दो बच्चे रास्ता भटक गए हैं बड़े चौराहे पर खड़े हैं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बच्चों को परिजनों से मिलाया गया ,टीम थाना प्रभारी गुलाब सिंह रावत स उ नि तिलोक ढाकसे आरक्षक राजू कन्नौजे का विशेष योगदान रहा।
रिपोर्टर - हरजिंदर सलूजा
No Previous Comments found.