दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन

भीकनगांव : जननायक टंट्या मामा शासकीय महाविद्यालय भीकनगॉव में दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य लक्ष्मण डावर एवं प्राध्यापकों द्वारा नवप्रवेशित विद्यार्थियों को पुष्पवर्षा एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया, तत्पश्चात महाविद्यालय भ्रमण करवाते हुए मुख्य सभागृह में कार्यक्रम मे पहुँचे। कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती का पूजन कर प्राचार्य के उद्बोधन से हुआ जिसमें नवप्रवेशित विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करने के साथ ही महाविद्यालय से संबंधित समस्या का त्वरित निवारण हेतु आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनभागिदारी अध्यक्ष श्री हरिश शर्मा द्वारा महाविद्यालय में अनुशासन और सौहाद्र का संदेश देते हुए सहयोग का आहवान किया गया। महाविद्यालय प्रवेश प्रभारी प्रो.पी.सी. निहाले ने प्रवेश संबंधी समस्त जानकारी एवं समस्या निवारण हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। डॉ दीपक गुप्ता द्वारा नवीन सत्र से प्रारंभ होने वाले ।म्क्च् पाठयक्रम से भविष्य निर्माण हेतु जानकारी दी। डॉ. एम. एल. मोरे द्वारा छात्रवृत्ति, संबंधित जानकारी प्रदान की प्रो. शक्ति चौहान द्वारा महाविद्यालय स्पोर्ट्स जानकारी दी प्रो. सुरेश डोडवे द्वारा छैैए प्रो. दीपक बड़ोले द्वारा छम्च्2020ए प्रो. लक्ष्मी भँवर द्वारा युवा उत्सव एवं संास्कृतिक कार्यक्रम, प्रो. यजुवेन्द्र सिंह द्वारा भारतीय ज्ञान परम्परा, भावना यादव द्वारा स्वयं पोर्टल की जानकारी प्रदान की गई। महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों द्वारा अपने विभाग एवं पाठयक्रम के साथ ही महाविद्यालय में वर्ष भर संचालित गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रोहित कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया कार्यक्रम । कार्यक्रम में नवप्रवेशित विद्यार्थी तथा पालकों की 300 से अधिक संख्या रही तथा अभार डॉ. लता राठोर समाज शास्त्र द्वारा माना।
रिपोर्टर : हरजिंदर सलूजा
No Previous Comments found.