जनभागीदारी समिति की बैठक

भीकनगांव : जननायक टंट्या मामा शासकीय महाविद्यालय भीकनगाॅव में श्री हरीश शर्मा की अध्यक्षता में जनभागीदारी समिति की बैठक का आयोजन संस्था प्राचार्य लक्ष्मण डावर द्वारा किया गया। उक्त बैठक में आउटसोर्स चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के ड्रेस कोड लागू करने, महाविद्यालय के पुराने फर्नीचर रिपेरिंग एवं रंगाई करने, महाविद्यालय में संचालित स्नातकोत्तर के पांच विषयों की कुल 80 पेपर की संबंधित किताबों, रिफरेंस बुक्स, प्रतियोगी बुक्स एवं जर्नलस् के क्रय के लिए, प्रयोगशाला संचालन, व्यवस्था एवं महाविद्यालय के नवनीर्मित भवन एवं पुराने भवन में सुरक्षा उपलब्ध कराने हेतु सी.सी.टी.वी.केमरे एवं एल.सी.डी./डीवीआर लगाने, व्यावसायिक पाठ्यक्रम जैविक खेती में जनभागीदारी मद से 01 अतिथि विद्वान की पूर्ति करने इत्यादि मुद्दों पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किये गये। बैठक समाप्ति के पश्चात महाविद्यालय परिसर में एक पेड़ माॅ के नाम अभियान के अंतर्गत पौधा रोपण का कार्य किया गया जिसमे नीम, पीपल, गुलमोहर इत्यादि पौधे लगाये गये।
रिपोर्टर : हरजिंदर सलूजा
No Previous Comments found.