छत पर छूल रही मौत की केबल
भिण्ड - भिंड जिले के लहार अनुविभाग के मिहोना क़स्बे में भिंड रोड पर 14 माह से बिजली की केवल छत से लटक रही है बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बिजली विभाग द्वारा नहीं दिया गया ध्यान जिससे हादसे का बना है डर विघुत विभाग के लचर रवैया के चलते बिजली की केबल से कभी भी हो सकता है हादसा भिण्ड भांडेर रोड पर वार्ड 14 के सिरोठिया निवास की छत पर लटक रही है मौत की बिजली की केबल बिजली विभाग को कई बार इसकी कर चुके है शिकायत 28 नम्बर 2024 में पीडब्लयूडी के रोड व नाला निर्माण कार्य को लेकर बिजली का पोल ट्रक में केवल की चपेट में आने से बिजली का पोल टूट गया था जिस कारण बिजली विभाग के लाइनमैन द्वारा बिजली की केबल को घर से लटका दिया था आज तक बिजली की केबल लटक रही है बिजली विभाग के अधिकारियों की लचर व्यवस्था के चलते नहीं दिया गया ध्यान।
रिपोर्टर - पंकज सिरोठिया
No Previous Comments found.