भिवंडी शहर व आसपास के इलाकों में डाइंग साइजिंग मालिकों की मनमानी से नागरिक परेशान।

 भिवंडी : भिवंडी शहर में डाइंग मालिकों द्वारा खुलेआम पानी चोरी किया जा रहा है और केमिकल मिक्स पानी को भी गटर नालों में छोड़ा जाता है जिससे पर्यावरण को भरपूर नुक्सान पहुंचाया जा रहा है वहीं अगर बात की जाए साइजिंग मालिकों की तो साइजिंग मालिकों द्वारा खुलेआम कचरा जलाकर शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों की खुल कर धज्जियां उड़ाई जाती है    साथ ही आम नागरिकों को इन साइजिंग मालिकों के काले धुआं के कारण तरह तरह की बीमारियों से निपटना पड़ता है पर बात की जाए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तो यह डिपार्टमेंट सिर्फ दिखावा करता हैं और इन डाइंग साइजिंग मालिकों को भरपूर संरक्षण प्रदान करता है वहीं अगर बात की जाए भिवंडी महाराष्ट्र पालिका के पर्यावरण विभाग की तो ए विभाग भी सिर्फ नाम के लिए बना हुवा है क्योंकि इस विभाग की भी कार्रवाई सिर्फ दिखावा ही रहती है। वहीं भिवंडी महानगर पालिका का पानी पुरवठा विभाग भी डाइंग मालिकों को भरपूर संरक्षण प्रदान कर रहा है क्योंकि डाइंग मालक खुलेआम पानी चोरी करते दिखाई दे रहे हैं और यह विभाग भी सिर्फ दिखावा ही करता है। बता दें की मीडिया द्वारा इन सभी विभागों के अधिकारीयों को सूचित किया गया पर इन सभी विभागों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई ऐसे में महाराष्ट्र में जल्द विधानसभा चुनाव होने हैं और शहर की जनता इन डाइंग साइजिंग मालिकों के कारण हर तरफ परेशान नज़र आती है ऐसे में चुनाव में इन सभी मुद्दों को लेकर शहर की जनता अपना उम्मीदवार चुनेगी ए भी कयास लगाए जा रहे हैं।

रिपोर्टर : मुस्तकीम खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.