भिवंडी शहर में अवैध इमारतों की भरमार से अधिकारियों की बल्ले-बल्ले

भिवंडी : भिवंडी शहर में इन दिनों अवैध इमारतों में भरपूर इजाफा दिखाई दे रहा है। जिसको लेकर भिवंडी महानगर पालिका प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई करने को तैयार नहीं है यही कारण है की बिल्डर बेखौफ होकर अवैध इमारतों का निर्माण कार्य जोरों शोरों से चालू रखा है।  वहीं भिवंडी शहर के वंजारपट्टी नाका स्थित ट्रैफिक स्वीट्स के ठीक पीछे सर्वे नंबर 4563 पर चार माहले का परमीशन लिया गया था पर बिल्डर ने बना दिया 7 मंजिला अवैध इमारत, बता दें कि इस तरह से खुलेआम शासन द्वारा दिए गए परमीशन का उलंघन बिल्डर द्वारा किया गया।   वहीं इस अवैध निर्माण की जानकारी प्रभाग क्रमांक 1 के अधिकारी राजेन्द्र वामन वर्लीकर उर्फ राजू को मिली थी बावजूद इसके बिल्डिंग का निर्माण कार्य जारी रहा और 7 मंजिला अवैध इमारत बना दिया गया है। बता दें कि प्रभाग क्रमांक 1 अंतर्गत अवैध निर्माण की भरमार है पर प्रभाग अधिकारी द्वारा अवैध निर्माण करने वाले बिल्डरों को भरपूर संरक्षण प्रदान किया जा रहा है जिस कारण अवैध निर्माण करने वाले बिल्डर बेखौफ होकर अवैध निर्माण बना रहे हैं वहीं ऐसे अवैध निर्माण बिल्डिंग बना कर आम नागरिकों को भी चूना लगाने का काम बिल्डरों द्वारा किया जाता है और तो और इन सभी मामलों की जानकारी महानगर पालिका प्रशासन में बैठे अधिकारियों को पता रहने के बाद भी अधिकारी इन अवैध निर्माण करने वाले बिल्डरों को भरपूर संरक्षण प्रदान करते रहते हैं यही कारण है कि महानगर पालिका में बैठे अधिकारियों पर आएदिन भ्रष्टाचार का आरोप लगते ही रहता है पर ए अधिकारी अपने कारनामों से बाज भी नहीं आते हैं।  बता दें कि राजेंद्र वामन वर्लीकर उर्फ राजू ने लगभग 6 माह से प्रभाग अधिकारी का पद संभाला है पर ए महाशय जब से अबतक सैकड़ों की तादाद में अवैध इमारतों को लेकर नोटिस जारी किया है पर इन अवैध निर्माण पर कार्रवाई सिर्फ जीरो ही है।  वहीं सूत्र बताते हैं कि प्रभाग अधिकारी राजेंद्र वामन वर्लीकर उर्फ राजू ने सिर्फ नोटिस को लगा कर आयुक्त के नाम पर अच्छी खासी उगाही बिल्डरों से की है। हालाकि इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रभाग क्रमांक 1 अंतर्गत अवैध निर्माण करने वाले बिल्डरों की भरमार है और हर तरफ अवैध निर्माण बदस्तूर जारी भी है और कार्रवाई  सिर्फ जीरो ही है।   ऐसे में महानगर पालिका आयुक्त इस मामले में क्या रुख अपनाते हैं यह देखना बेहद दिलचस्प होगा।

रिपोर्टर : मुस्तकीम खान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.