भिवंडी में अवैध बिल्डिंग की लिफ्ट की ट्राली गिरने से एक राहगीर की मौत,

भिवंडी : मिली जानकारी के अनुसार मनपा प्रभाग समिति तीन की हद में भिवंडी कल्याण रोड स्थित शास्त्री नगर में एक बड़ी घटना उस समय घटी जब बन रही अवैध इमारत का छत लगाने के लिए लिफ्ट लगाई जा रही थी लिफ्ट की ट्राली टूटनें से अकबर नामक राहगीर की घटना स्थल पर मौत हो गई,जिसे आस बी बी स्तिथ प्राईम अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद मृत्य घोषित कर दिया, रहवासियों ने बताया कि ये अवैध इमारत शिकंदर बडगुजर नामक बिल्डर बना रहा था,और सुबह-सुबह जब वह चौथे मंजिल का छत लगाने के लिए लिफ्ट की ट्राली सेट कर रहा था उसी वक्त अकबर कपड़े की दुकान लगाने के लिए निचे से हाथ गाड़ी लेकर जा रहा था उसी वक्त ट्राली टूट कर उक्त ब्यक्ती पर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई,बता दें कि भिवंडी निजामपुर महानगर पालिका के हद में बिल्डिंगों के अवैध निर्माण जोर सोर से शुरू है, बिल्डर अपनी जगह से अधिक कब्जा कर बनाया जाता है किसी भी तरह का सुरक्षा ब्यवस्था नहीं लगा रहता है जिसकी वजह से घटना घटती हैं, महानगर पालिका के अधिकारी अपनी जेब भरने के लिए किसी प्रकार का बिल्डर पर कार्रवाई नहीं करते। जिस कारण ऐसी घटनाएं घटित हो जाती है।

 

रिपोटर : मुस्तकीम खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.