बालाजी डाइंग कंपनी में लगी भीषण आग ने खोला सच – 150 से ज्यादा अवैध फैक्ट्रियां मौत

भिवंडी :  बालाजी डाइंग कंपनी में लगी भीषण आग ने खोला सच – 150 से ज्यादा अवैध फैक्ट्रियां मौत को दे रही न्यौता। ठाणे जिले का भिवंडी एक बार फिर मौत के साए में! शुक्रवार देर रात कामतघर इलाके की बालाजी डाइंग कंपनी में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते दो मंज़िला इमारत जलकर राख हो गई। आग इतनी भयानक थी कि कंपनी में रखा केमिकल और रसायन ड्रमों समेत धमाके के साथ फटता रहा, जिससे पूरा इलाका बारूद के गोदाम में तब्दील हो गया। चारों ओर धुएं का गुबार और अफरा-तफरी मच गई। सौभाग्य से छुट्टी का दिन था, वरना सैकड़ों मजदूर जिंदा जल जाते! रहिवासी क्षेत्र में मौत का जखीरा भिवंडी मनपा हद में 150 से ज्यादा अवैध डाइंग व साइजिंग फैक्ट्रियां चल रही हैं। ये कंपनियां घनी आबादी के बीच खुलेआम केमिकल का जखीरा रखती हैं, लेकिन सुरक्षा इंतज़ाम नाम मात्र के भी नहीं।

फायर बिग्रेड और पर्यावरण विभाग से एनओसी की औपचारिकता पूरी कर ये फैक्ट्रियां आसानी से लाइसेंस पा लेती हैं। नतीजा—आए दिन आग, धमाके और मौत का खतरा!

प्रशासन सो रहा है या मिलीभगत?

भिवंडी महानगर पालिका की तीन दमकल गाड़ियां घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकीं, लेकिन तब तक कंपनी खाक हो चुकी थी।
स्थानीय नागरिकों का गुस्सा फूटा—
"अगर अब भी कार्रवाई नहीं हुई तो अगली आग सैकड़ों जिंदगियां निगल सकती है।"
भिवंडी सचमुच बारूद के ढेर पर बैठा शहर है… सवाल है, कब फूटेगा अगला धमाका?

रिपोर्टर : मुस्तकीम खान 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.