भिवंडी ईद मिलाद-उन-नबी पर लब्बैक फाउंडेशन की ओर से भव्य सेवा कार्य, महिला अध्यक्ष उमैरा बानो समीर खान ने बांटे गिफ्ट व खाद्य सामग्री।

भिवंडी :   ईद मिलाद-उन-नबी ﷺ के पावन अवसर पर भिवंडी शहर में आयोजित मोहल्ला जुलूस में सामाजिक और धार्मिक सौहार्द्र का अनूठा दृश्य देखने को मिला। इस मौके पर लब्बैक फाउंडेशन भिवंडी शहर की महिला अध्यक्ष उमैरा बानो समीर खान उर्फ हुमा खान ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए जुलूस में शामिल होने के लिए जा रहे जायरीन के बीच खाद्य सामग्री और गिफ्ट का वितरण किया। नेहरू नगर नवी बस्ती रोड पर खड़ी होकर हुमा खान ने अपने हाथों से जायरीन को गिफ्ट दिए और उन्हें ईद मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद पेश की। इस दौरान स्थानीय महिलाएं और बच्चे भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। हुमा खान ने बताया कि “ईद मिलाद-उन-नबी ﷺ हमारे लिए बहुत बड़ा दिन है। उलमा-ए-किराम ने हमेशा समाजिक कार्य करने और इंसानियत की सेवा करने की हिदायत दी है। उसी हिदायत और लब्बैक फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अकबर सय्यद के मार्गदर्शन के अनुसार आज हमारी संस्था ने यह सेवा कार्य अंजाम दिया है।”

उन्होंने आगे कहा कि “लब्बैक फाउंडेशन हमेशा से समाज की भलाई और इंसानियत की सेवा के लिए तत्पर रहा है और आगे भी ऐसे नेक कार्य जारी रहेंगे।”
इस सेवा कार्य की मोहल्ले के लोगों और जुलूस में शामिल जायरीन ने जमकर सराहना की। समाज के वरिष्ठ नागरिकों का कहना था कि ऐसे आयोजनों से न केवल जरूरतमंदों को मदद मिलती है बल्कि आपसी भाईचारे और मोहब्बत का पैगाम भी समाज तक पहुंचता है। भिवंडी शहर में निकले इस जुलूस और सेवा कार्य से माहौल खुशनुमा और रोशन नजर आया, वहीं छोटे-बड़े सभी ने मिलकर एक-दूसरे को ईद मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद पेश की।

 संवाददाता : मुस्तकीम खान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.