ईद मिलादुन्नबी पर प्लास्टिक का सैलाब, भिवंडी की सड़कों पर 5 टन कचरे का अंबार

भिवंडी :  ईद मिलादुन्नवी का उत्सव इस बार भिवंडी के लिए खुशियों के साथ-साथ कचरे का बड़ा संकट लेकर आया। सोमवार को मोहम्मद नबी के जन्मदिन पर रजा अकादमी द्वारा आयोजित विशाल जुलूस में करीब चार लाख लोगों की भारी भागीदारी रही। शहर के तमाम इलाकों के जुलूस मार्ग के अलावा कोटर गेट से लेकर मामा-भांजा मैदान तक पूरे मार्ग पर जगह-जगह पानी, शरबत और खाने-पीने के मुफ्त स्टॉल लगाए गए। लेकिन श्रद्धा और सेवा भाव से लगाए गए इन स्टॉलों ने शहर को 5 टन से अधिक प्लास्टिक कचरे का तोहफ़ा दे दिया। मंगलवार सुबह तक सड़कों पर पड़ी बोतलें, गिलास और थैलियां गंदगी का ढेर बन चुकी थीं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार ने कई साल पहले ही प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया था। इसके बावजूद, भिवंडी महानगरपालिका और उसके ठेकेदारों की लापरवाही ने यह साबित कर दिया कि नियम सिर्फ कागजों तक सीमित हैं। जानकारी के अनुसार, मनपा ने प्लास्टिक पर रोक और सफाई का जिम्मा रेयान इंटरप्राइसेस नामक कंपनी को 60-40 अनुबंध पर सौंप रखा है। परंतु नागरिकों का आरोप है कि यह कंपनी पिछले डेढ़ सालों से न तो प्रतिबंध लागू कर पाई है और न ही सफाई व्यवस्था को पटरी पर ला सकी है। उल्टा, ठेकेदार पर अवैध वसूली और प्लास्टिक विक्रेताओं को संरक्षण देने के गंभीर आरोप लग रहे हैं। प्रश्न यह उठता है कि जब मनपा को पहले से मालूम था कि जुलूस में लाखों की भीड़ उमड़ेगी और बड़े पैमाने पर मुफ्त वितरण होगा, तो फिर स्वच्छता विभाग ने कोई ठोस योजना क्यों नहीं बनाई? जुलूस से पहले प्लास्टिक विक्रेताओं पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई? क्या यह सब मनपा और ठेकेदार की मिलीभगत का नतीजा है? स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्रतिबंधित प्लास्टिक की इतनी बड़ी मात्रा अचानक बाजार में कैसे उपलब्ध हो सकती है, जब तक कि उसे प्रशासन की शह न मिली हो। यह हालात साफ संकेत देते हैं कि भिवंडी शहर प्लास्टिक माफिया का गढ़ बन चुका है और मनपा की नाक के नीचे यह अवैध कारोबार खुलेआम चल रहा है। ईद मिलादुन्नवी के जुलूस के बाद की तस्वीर ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि व्यवस्था की पोल खुल चुकी है। शहर की सड़कों पर पड़ा यह कचरा न सिर्फ प्रशासनिक लापरवाही का सबूत है, बल्कि यह भी बताता है कि पर्यावरण संरक्षण के सारे दावे खोखले हैं। अब देखना यह है कि जिम्मेदार कब जागेंगे और इस गंभीर मामले पर कार्रवाई कब होगी।

 संवाददाता : मुस्तकीम खान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.