भिवंडी मनपा आयुक्त की सख्त फटकार : पाप तुम करोगे तो धोएगा कौन

भिवंडी :   भिवंडी शहर महानगर पालिका क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अवैध निर्माण पर आखिरकार महानगर पालिका आयुक्त अनमोल सागर ने कड़ा रुख अपनाया है। पालिका मुख्य में हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने भ्रष्टाचार और लापरवाही पर सीधे-सीधे अधिकारियों को कठघरे में खड़ा कर दिया। सहायक आयुक्तों को फटकार लगाते हुए उन्होंने तीखे शब्दों में कहा – “पाप तुम करोगे तो धोने कोई दूसरा आएगा क्या ?” बैठक में जब कुछ सहायक आयुक्तों ने अपनी बदली की मांग रखी तो आयुक्त और भड़क उठे। उन्होंने सवाल दागा कि जब पूरे साल अवैध निर्माण को बढ़ावा दिया गया, तब जिम्मेदारी उठाने से क्यों पीछे हट रहे है? आयुक्त ने साफ निर्देश दिए कि शहर में चल रहे अवैध गतिविधियों पर तुरंत अंकुश लगाया जाए। उन्होंने आदेश दिया कि हर सहायक आयुक्त को कम से कम हर महीने पांच अवैध इमारत गिराना ही होगा। 

गौरतलब है कि हाल ही में बॉम्बे हाई कोर्ट ने भी भिवंडी में फैलते अवैध निर्माण पर पालिका प्रशासन को कड़ी फटकार लगाई थी। वहीं राज्य सरकार ने भी चेताया था कि ऐसे अधिकारी जो कार्रवाई से बचेंगे, उन पर कठोर कदम उठाए जाएंगे। बावजूद इसके अब तक पालिका प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। सूत्र बताते हैं कि त्योहारों के मौसम का फायदा उठाकर बिल्डरों और भूमाफिया ने तेजी से कई इमारतों पर स्लैब डाल दिए हैं। आरोप है कि कुछ पूर्व नगरसेवक और निजी इंजीनियर इन निर्माणों का संरक्षण कर अधिकारी से सांठगाठ करवाकर उसके संरक्षण में जुटे हुए है। यही कारण है कि कार्रवाई अक्सर ठंडे बस्ते में चली जाती है। आयुक्त अनमोल सागर की सख्त चेतावनी के बाद पांचों प्रभाग समितियों में तैनात सहायक आयुक्तों में हड़कंप मचा हुआ है। शहर की जनता भी अब उम्मीद लगाए बैठी है कि क्या वास्तव में अवैध इमारतों पर बुलडोजर चलेगा या यह मामला भी पुराने मामलों की तरह अधर में लटक जाएगा। भिवंडी के लिए यह वक्त अहम माना जा रहा है। एक ओर जहां भूमाफिया ने खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाकर नई-नई इमारतें खड़ी कर दी हैं, वहीं दूसरी ओर अदालत और सरकार की पैनी नजर भी इसी मुद्दे पर है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि आयुक्त की फटकार के बाद पालिका प्रशासन अपने आदेशों को कितना अमल में ला पाता है।

 संवाददाता : मुस्तकीम खान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.