भिवंडी से तीन युवक फ़िलिस्तीन फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार

भिवंडी : भिवंडी शहर से शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई में उत्तर प्रदेश एंटी टेररिज़्म स्क्वॉड ( UP ATS ) ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन युवकों ने करीब 3 लाख रुपये जुटाकर फ़िलिस्तीन भेजे थे। इस सनसनीखेज गिरफ्तारी ने शहर भर में हलचल मचा दी है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद अयान मोहम्मद हुसैन (22), निवासी सहारा अपार्टमेंट, ताहेरा मैरेज हॉल के पास; अबु सुफ़ियान तजम्मुल अंसारी (22), निवासी गुलज़ार नगर; और ज़ैद नोतीयार अब्दुल कादिर (22), निवासी वेताल पाड़ा के रूप में हुई है। एटीएस सूत्रों का कहना है कि इन युवकों पर संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने का शक है। जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि आखिरकार पैसों का इस्तेमाल कहां और कैसे हुआ। शुरुआती पूछताछ में कई अहम सुराग मिलने की बात कही जा रही है,फिलहाल तीनों से गहन पूछताछ जारी है और उनके संपर्कों की भी जांच हो रही है। स्थानीय स्तर पर इस कार्रवाई की चर्चा जोर-शोर से हो रही है। भिवंडी में अक्सर आपराधिक व संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस और एटीएस की नजर रहती है, लेकिन इस बार मामला सीधे अंतरराष्ट्रीय फंडिंग से जुड़ने के आरोप में सामने आया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस नेटवर्क का पर्दाफाश करना बेहद जरूरी है, क्योंकि यह देश और शहर की सुरक्षा से भी जुड़ा मामला है। फिलहाल एटीएस तीनों आरोपियों के मोबाइल, बैंक खाते और सोशल मीडिया कनेक्शन खंगाल रही है। सूत्रों के अनुसार, इस मामले में आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

रिपोर्टर : मुस्तकीम खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.