विवाहिता की संदिग्ध आत्महत्या, पति और ननद पर प्रताड़ना के तहत केस दर्ज

भिवंडी - नारपोली गांव में एक 27 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या का मामला सामने आया है। नारपोली पुलिस ने मृतका के पति और ननद के खिलाफ मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना के चलते आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान शुभांगी बालु लोंढे (27) के रूप में हुई है। वह रोहिदास नगर, साठे नगर, नारपोली गांव में अपने पति बालु भास्कर लोंढे (33) और ननद शितल ताटे (29) के साथ रहती थी। आरोप है कि पति और ननद आए दिन शुभांगी को ताने मारते, गाली-गलौज करते और उससे झगड़ा करते थे। इसी प्रताड़ना से परेशान होकर उसने 21 सितंबर को घर में ओढ़नी से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी मृतका की मां ने पुलिस को दी। बेटी का अंतिम संस्कार करने के बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस पर नारपोली पुलिस ने बी.एन.एस. की धारा 108 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल पति और ननद की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक सोनाली पाटील कर रही हैं। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेन्सिक टीम को भी बुलाया गया।।इस घटना से इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घरेलू प्रताड़ना के मामलों पर पुलिस और प्रशासन को और सख्ती से कदम उठाने चाहिए।

 संवाददाता - मुस्तकीम खान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.