भिवंडी पालिका के कचर प्रबंधन ठेका में भारी भष्टाचार का आरोप

भिवंडी :   निजामपुर शहर महानगरपालिका पर एक बार फिर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। पूर्व सभागृह नेता और नगरसेवक खान मतलुब अफजल राकांपा भिवंडी शहर अध्यक्ष ( अल्पसंख्यक विभाग) याकूब शेख ने आरोप लगाया है कि सुप्रिमो गोल्ड इरीगेशन लिमिटेड कंपनी को कचरा प्रबंधन का ठेका मिलने के बावजूद काम में भारी अनियमितताएं की जा रही हैं। नगरसेवक अफजल ने मनपा आयुक्त को लिखे पत्र में बताया कि कंपनी को 18 माह में 4.62 लाख मेट्रिक टन कचरा प्रबंधन का लक्ष्य पूरा करना था। लेकिन 14 महीने बीत जाने के बाद भी केवल 1.50 लाख मेट्रिक टन काम ही किया गया है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने मशीनरी का उपयोग किए बिना सिर्फ जेसीबी से सतही सफाई कर दिखावा किया है। इस लापरवाही का नतीजा यह हुआ है कि शहर के कई हिस्सों में कचरे के ढेर लगे हैं। दुर्गंध के साथ मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। याकूब का आरोप है कि अधूरा काम छोड़ने के बावजूद कंपनी ने करोड़ों रुपये के बिल उठाए हैं और राजनीतिक दबाव के जरिए मनपा प्रशासन से भुगतान कराने की कोशिश कर रही है।उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भी की गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। पूर्व नगरसेवक खान और राकांपा पदाधिकारी शेख ने चेतावनी दी है कि यदि कंपनी पर धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर भुगतान रोका नहीं गया तो वे न्याय के लिए उच्च न्यायालय का रुख करेंगे। शहर में इस मुद्दे पर चर्चा तेज हो गई है और नागरिकों की निगाहें अब मनपा प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।

संवाददाता : मुस्तकीम खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.