अतुल कुलश्रेष्ठ बने जनपरिषद की इंटर स्टेट कमेटी के महासचिव

भोपाल  : अखिल भारतीय स्तर की गैर राजनीतिक एवं सामाजिक  संस्था जन परिषद के महासचिव द्वय श्री ओ पी गुप्ता एवं अजय श्रीवास्तव नीलू की अनुशंसा पर  जन परिषद के अध्यक्ष एवं पूर्व डीजीपी श्री एन के त्रिपाठी ने ,  समाजसेवी श्री अतुल कुलश्रेष्ठ को जन परिषद की  इंटरस्टेट कोऑर्डिनेशन कमेटी का  महासचिव
मनोनीत किया है l संस्था के संयोजक  श्री रामजी श्रीवास्तव  के अनुसार जन परिषद राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक संस्था है, जो कि गत 36 वर्षों से सामाजिक एवम् रचनात्मक कार्यों में सक्रिय होने के साथ साथ, कई ऐतिहासिक एवम् अभूतपूर्व संदर्भ ग्रन्थों का प्रकाशन कर चुकी है।संस्था पर्यावरण पर 12 अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आयोजित कर चुकी है। संस्था के इस समय पूरे देश में  275 से अधिक एवम् विदेशो में 7 चैप्टर्स बन चुके हैं। संस्था  प्रतिवर्ष उन व्यक्तियों को अलंकृत करती है जो कि रचनात्मक एवम् सामाजिक सुधार के कार्यों को मूर्तरूप दे रहे हैं।संस्था का मुख्य आधार मानवीय , सामाजिक एवम् राष्ट्रीय दृष्टिकोण है l

रिपोर्टर : पुजारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.