भोपाल में फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' की शूटिंग कर रहे कपिल शर्मा, नए लुक में दिखे कॉमेडियन

ESHITA
भोपाल में फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' की शूटिंग कर रहे कपिल शर्मा, नए लुक में दिखे कॉमेडियन
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कपिल शर्मा अपनी आगामी फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' की शूटिंग कर रहे हैं। इस दौरान उनका लुक लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शूटिंग के दौरान उन्हें अलग-अलग अवतारों में देखा गया, कभी मुस्लिम लुक में तो अब उनका पंजाबी गेटअप वायरल हो रहा है।
कपिल शर्मा की पत्नियां कौन हैं?
इस फिल्म में कपिल शर्मा के किरदार की तीन पत्नियां और एक गर्लफ्रेंड हैं। पारुल गुलाटी, त्रिधा चौधरी (आश्रम फेम बबीता भाभी) और बिग बॉस फेम आएशा उनकी पत्नियों की भूमिकाएं निभा रही हैं। सेट से वायरल हो रहे वीडियो में कपिल सरदार के लुक में नजर आए, जहां वो अपनी तीनों पत्नियों को चकमा देने की कोशिश कर रहे हैं।
फिल्म की कहानी में क्या होगा खास?
पहली फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती थी, जिसने तीन महिलाओं से शादी की थी, जो एक ही बिल्डिंग में रहती थीं और उन्हें इस सच का पता नहीं था। लेकिन जब उनकी चौथी शादी होती है और तीनों पत्नियां वहां पहुंचती हैं, तब सारी सच्चाई सामने आती है।
अब सीक्वल में मेकर्स ने एक दिलचस्प मोड़ जोड़ा है। इस बार मुख्य किरदार चार अलग-अलग धर्मों की महिलाओं के साथ रिश्ते में होगा, जिससे कपिल को हर समय नए-नए गेटअप में नजर आना पड़ेगा।
फिल्म में और कौन-कौन नजर आएगा?
फिल्म में फुकरे फेम मंजोत सिंह, सुशांत सिंह और कॉमेडियन जैमी लीवर भी अहम किरदारों में दिखेंगे। शूटिंग के दौरान कपिल के फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब नजर आए, लेकिन उनकी सिक्योरिटी टीम भीड़ को कंट्रोल करने में जुटी रही। सेट पर मोबाइल से शूटिंग करने की सख्त मनाही थी।
भोपाल की सड़कों पर विंटेज कार चलाते नजर आए कपिल शर्मा को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे साफ है कि फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले से ही काफी उत्साह बना हुआ है।
No Previous Comments found.