‘Khatron Ke Khiladi 15’ और ‘Bigg Boss’ के फ्यूचर पर मंडरा रहे हैं बादल! जानिए क्या है पूरा मामला

रियलिटी शोज़ के शौकीनों के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। कलर्स टीवी के दो सबसे पॉपुलर और हाई-TRP शोज़ — ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ और ‘बिग बॉस’ — के नए सीजन पर फिलहाल सस्पेंस का साया छा गया है। दर्शकों को जहां इन धमाकेदार शोज़ का बेसब्री से इंतजार था, वहीं अब उनके टेलीकास्ट पर ही सवाल उठने लगे हैं।
क्यों रुक गई शोज़ की प्लानिंग?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों रियलिटी शोज़ का निर्माण करने वाला प्रमुख प्रोडक्शन हाउस Banijay Asia (पहले जिसे Endemol India के नाम से जाना जाता था) ने इन प्रोजेक्ट्स से अपना हाथ पीछे खींच लिया है। बताया जा रहा है कि Banijay ने कलर्स चैनल को एक औपचारिक ईमेल के ज़रिए इस निर्णय की सूचना दी है।
इस खबर के सामने आने के बाद से इंडस्ट्री में हलचल तेज़ हो गई है। शो से जुड़े कलाकारों, टीम और फैन्स के बीच अब असमंजस का माहौल है।
‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के लिए सब कुछ हो चुका था तैयार!
‘Khatron Ke Khiladi 15’ की शूटिंग जल्द ही विदेशी लोकेशन पर शुरू होने वाली थी। नामी कंटेस्टेंट्स जैसे मुनव्वर फारूकी, ईशा मालवीय, नीरज गोयत और खुशबू पटानी के इस सीज़न के लिए साइन होने की खबरें भी सामने आ चुकी थीं।
यहां तक कि शो के होस्ट रोहित शेट्टी भी पूरी तैयारी में जुटे थे। लेकिन अब जब प्रोडक्शन हाउस ने बैकआउट किया है, तो पूरी प्लानिंग पॉज़ मोड में चली गई है।
‘बिग बॉस’ के लिए भी मुश्किलें बढ़ीं?
सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला भारत का सबसे चर्चित शो ‘Bigg Boss’ भी इस संकट से अछूता नहीं है। आमतौर पर हर साल अक्टूबर में ऑन-एयर होने वाला यह शो भी अब अनिश्चितता की स्थिति में आ गया है।
अगर Endemol Shine India (जो बिग बॉस का प्रोडक्शन करती है) भी इस शो से पीछे हटती है, तो न केवल इसका निर्माण बल्कि प्रसारण भी संकट में पड़ सकता है।
क्या हो सकता है अगला कदम?
वर्तमान में चर्चा है कि अगर कलर्स चैनल इन शोज़ को टेलीकास्ट नहीं कर पाता, तो इन्हें किसी अन्य चैनल या OTT प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट किया जा सकता है। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि अब तक सामने नहीं आई है।
इन दोनों आइकॉनिक रियलिटी शोज़ का भविष्य अभी अधर में लटका हुआ है। प्रोडक्शन हाउस की वापसी या किसी नए निर्माता के आने तक, फैन्स को इंतजार करना पड़ेगा कि क्या 'खतरों' और 'कॉन्फेशन रूम' का धमाका एक बार फिर लौटेगा या नहीं।
No Previous Comments found.