Bigg Boss 19: पहले ही दिन भिड़ीं Tanya Mittal और Ashnoor Kaur, झगड़े में बोलीं- "अभी आ जाऊंगी अपने फॉर्म में"

बिग बॉस का 19वां सीजन शुरू होते ही घर में ड्रामा, लड़ाई और तकरार भी देखने को मिल रही है। जैसा कि हमेशा होता आया है, यह सीजन भी विवादों और बहसों से भरा हुआ नजर आ रहा है। पहले ही दिन कंटेस्टेंट्स के बीच टकराव की शुरुआत हो गई। जहां मृदुल तिवारी और शहबाज बडेशा के बीच झगड़ा हुआ, वहीं अब तान्या मित्तल (Tanya Mittal) और अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) भी आमने-सामने आ गई हैं।
पहले दिन से ही बिग बॉस का घर बना अखाड़ा
बिग बॉस 19 के ग्रैंड प्रीमियर के बाद से ही घर में माहौल गर्म होता दिख रहा है। पहले एविक्शन (Elimination) को लेकर कंटेस्टेंट्स के बीच खींचतान हुई, जिसमें मृदुल तिवारी और बशीर अली (Basheer Ali) का नाम सामने आया। इसी बीच, अब तान्या और अशनूर की आपसी नोकझोंक ने घर का माहौल और ज्यादा गरमा दिया है।
तान्या मित्तल ने अशनूर को कहा "बद्तमीज"
शो के नए प्रोमो में साफ दिख रहा है कि तान्या मित्तल, अशनूर कौर से बेहद नाराज़ हैं। उन्होंने घरवालों से शिकायत करते हुए कहा –
"भाई, अशनूर मुझे बहुत बद्तमीज लगी। बिना बात के मुझसे भिड़ रही है। मुझसे पंगा क्यों ले रही है, 10 साल छोटी है मुझसे। अभी आ जाऊंगी मैं अपने फॉर्म में।"
अशनूर की टोन पर भड़कीं तान्या
तान्या ने आगे कहा कि उन्हें अशनूर के बात करने के तरीके से दिक्कत है। उन्होंने कहा –
"बहुत एटीट्यूड में वह चहकी है। मतलब एक टोन भी होता है ना। कोई आपकी हेल्प कर रहा है, आपके ड्यूटी पहले कर रहा है, आपको ग्रेटफुल होना चाहिए। वह आपके अंदर है ही नहीं।"
तान्या का कहना था कि उन्होंने घर के तीन काम अकेले किए, फिर भी अशनूर ने "थैंक्यू" कहने की बजाय एटीट्यूड दिखाया।
आवेज ने दी सफाई
इस झगड़े के बीच आवेज ने कोशिश की कि माहौल संभल जाए। उन्होंने बताया कि अशनूर सिर्फ इतना कह रही थीं कि उन्हें एक मिनट बोलने दिया जाए। हालांकि, तान्या को अशनूर का टोन और एटीट्यूड बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने इसे अपनी बेइज्जती मान लिया।
बिग बॉस 19 की शुरुआत से ही दर्शकों को मसाला, ड्रामा और कॉन्ट्रोवर्सी देखने को मिल रही है। तान्या और अशनूर का यह झगड़ा साफ बताता है कि आने वाले दिनों में बिग बॉस का घर और भी दिलचस्प और हाई-वोल्टेज ड्रामे से भरा रहेगा।
No Previous Comments found.