बिग बॉस 19 पर बड़ा फटका! बिना परमिशन गानों के इस्तेमाल पर 2 करोड़ का नोटिस

सलमान खान का धमाकेदार शो बिग बॉस 19 इस वक्त कानूनी विवाद के चलते चर्चा में है। फोनोग्राफिक परफॉर्मेंस लिमिटेड (PPL) ने शो की मेकर्स को नोटिस भेजा है क्योंकि शो के एक एपिसोड में उन्होंने दो सुपरहिट गानों का बिना लाइसेंस इस्तेमाल किया। और अब मामला ₹2 करोड़ के भारी भरकम नोटिस तक पहुंच गया है!
विवाद के गाने कौन से हैं?
चिकनी चमेली (फिल्म: अग्निपथ)
धत तेरी की (फिल्म: गोरी तेरे प्यार में)
ये दोनों गाने सोनी म्यूजिक इंडिया के हैं, जिनके अधिकार PPL के पास हैं। PPL का कहना है कि बिना उनके परमिशन ये गाने बजाना कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन है, इसलिए बड़ी रकम की मांग भी की गई है।
मेकर्स की क्या जवाबी चाल?
अब तक एंडेमोल शाइन इंडिया, बैनिज़े और जियोहॉटस्टार की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। मगर खबरों की मानें तो गानों का चुनाव जियोहॉटस्टार की प्रोमो टीम करती है, यानी शायद उनकी जिम्मेदारी है कि वो पहले से परमिशन लेती।
PPL का कड़ा रुख
PPL ने साफ कर दिया है कि ये मामला हल्के में नहीं लिया जाएगा। बिना अनुमति गानों का इस्तेमाल बंद नहीं किया गया तो कानूनी एक्शन होना तय है।
क्या सीख मिलेगी इस केस से?
ये केस ये बताता है कि चाहे कोई बड़ा शो हो या छोटा, कॉपीराइट की इजाजत लेना बेहद जरूरी है। वरना ऐसी बड़ी कंपनियां जब तक सही जवाब नहीं देंगी, तब तक बड़ा जुर्माना और कानूनी पेंच चल सकता है।
No Previous Comments found.