अमेरिका में बादल में हुए बड़े-बड़े छेंद...दिखे अजब गजब नज़ारे

संसार में अक्सर कई अचंभित करने वाली प्राकृतिक घटनाएं घटित होती हैं। लेकिन कुछ घटनाएं ऐसी भी घटित होती हैं जो सभी के मन में डर पैदा कर देती है .कुछ ऐसी ही घटना हाल ही में अमेरिका के फ्लोरिडा में घटी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक मछुआरे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म टिकटॉक पर साझा किया है, जिसको देखकर हर कोई हैरान रह गया है। वीडियो में आसमान में दिख रहे बादलों में बड़े-बड़े छेद नजर आ रहे हैं।
मछुआरे ने साझा की वीडियो
सोशल मीडिया पर एक मछुआरे ने वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, हम ऑफ की वेस्ट में मछली पकड़ रहे हैं। क्या कभी किसी ने ऐसे बादल देखे हैं? इस वीडियो को टिकटॉक पर @blacktiph अकाउंट से साझा किया गया है। वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही कमेंट्स की बाढ़ आ गई लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। वहीं एक व्यक्ति ने लिखा है, बादल तो यूएफओ के आकार में हैं। आखिर यह क्या चल रहा है?
नासा ने बताई वजह
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने जवाब दिया है। NASA ने अपने टेरा उपग्रह से अजब गजब दिखने वाले बादलों की पिक्चर ली और बताया कि इन्हें कैवम बादल, या 'होल-पंच क्लाउड' कहा जाता है। साथ ही NASAने बताया कि 1940 के दशक से ही शोधकर्ता इस घटना पर शोध कर रहे हैं, लेकिन 15 साल पहले ही उन्हें इसकी वजह के बारे में जानकारी मिल गई थी।
No Previous Comments found.