राहुल गांधी को मिली बड़ी राहत,सुल्तानपुर कोर्ट ने दी जमानत

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी को सुल्तानपुर कोर्ट से बड़ी राहत मिली है.राहुल को मानहानि केस में जमानत मिल गई है। राहुल गांधी के खिलाफ साल 2018 में भारतीय जनता पार्टी के नेता ने मुकदमा दर्ज कराया था।दरसल राहुल गाँधी के एक वीडियो क्लिप को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसमे राहुल गांधी अमित शाह को हत्यारा कह रहे थे।राहुल के इसी बयान को लेकर सुल्तानपुर कोर्ट में मानहानि का मामला चल रहा है।

अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करने का लगा थ आरोप 
राहुल गांधी पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता ने सुल्तानपुर कोर्ट मुकदमा दर्ज कराया था. दर्ज मुकदमे के आधार पर राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह को हत्यारा कहा था. जिसको लेकर मंगलवार को भारी सुरक्षा के बीच राहुल गांधी कोर्ट में पेश हुए। जहाँ उन्हें कोर्ट ने जमानत दे दी।वहीं राहुल गांधी के आने पर जमकर जिंदाबाद के नारे भी लागाये गए। इस दौरान राहुल गांधी के समर्थकों का हूजूम उमड़ा हुआ नजर आया।


क्या था पूरा मामला 
सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष व बीजेपी नेता विजय मिश्र द्वारा राहुल गांधी पर पांच साल पूर्व 2018 में विशेष न्यायालय में परिवाद दायर किया गया था, जिस पर कुछ दिन पूर्व निर्णय आया था। वहीं मामले में न्यायाधीश द्वारा राहुल गांधी को पेश होने का आदेश दिया गया था। परिवादी का आरोप था कि 15 जुलाई, 2018 को बीजेपी  कार्यकर्ता दिनेश कुमार और अनिरुद्ध शुक्ल ने अपने मोबाइल पर एक वीडियो क्लिप दिखाई थी। जिसमे राहुल गांधी अमित शाह को हत्यारा कहते हुए नजर आ रहें थे। यह बयान बेंगलुरु में हुई प्रेसवार्ता का बताया  गया हैं, जोकि जस्टिस लोया की मृत्यु को लेकर था।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.