दबंगों द्वारा घर में घुस महिला के साथ दुर्व्यवहार करते हुए किया मारपीट महिला गंभीर रूप से घायल

बेतिया :     साठी थाना के पीछे लगभग 60 मीटर की दूरी पर जमीनी मामले को लेकर रविवार की शाम दबंगों द्वारा एक महिला के साथ मारपीट की गई। जहा पीड़ित महिला द्वारा थाने में आवेदन दे कर इंसाफ की गुहार लगाई थी लेकिन थानाध्यक्ष द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित महिला ने बताई की कुछ दबंगों द्वारा रविवार की शाम मेरे दरवाजे पर आकर मुझे गाली गलौज दिया मेरे द्वारा माना करने पर दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट किया जहां हमने थाने में आवेदन दिया आवेदन देने के बाद वहां से हम घर चले आए रात्रि में सोने के बाद लगभग 1:00 बजे फिर वही दबंगों द्वारा आकर मेरा दीवार तोड़ने लगे और चिल्लाने लगे तो मैं आवाज़ सुनाई दरवाजा खुला उसके बाद सभी लोग मेरे घर में घुसकर मुझसे बदतमीजी करने लगे और मारपीट करने लगे और मेरे सिर पर ईट से वार किया गया जहां मेरे कान से ब्लड आने लगा और फिर वहां से मेरे घर में रखे सामान को लूटते हुए मेरे उंगली से दो सोने की अंगूठी निकाल दीवाल को तोड़कर भाग गए और फिर इस घटना को सूचना देने के लिए थाना अध्यक्ष को सैकड़ो बार कॉल किया गया लेकिन कॉल का कोई जवाब नहीं दिया गया। आपको बता दें कि पीड़ित महिला गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज चनपटिया प्राथमिक स्वस्थ केंद्र में चल रहा है। वहीं इस घटना की जानकारी के लिए थानाध्यक्ष धीरज कुमार को दूरभाष के माध्यम से जानकारी लेना चाहा लेकिन थानाध्यक्ष द्वारा मेरे कॉल को उठाना मुनासिब नहीं समझा जिससे उनका पक्ष नहीं मिल पाया। यह भी आपको बता दे कि इस तरह की घटना से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और पुलिस कार्यशैली पर भी सवालीया निशान खड़ा हो रहा है। अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन इस मामले को कितना गंभीरता से लेती है। कुछ लोगों को यह भी कहना है कि पुलिस गरीबों को इंसाफ दिलाने के लिए है या दबंग को साथ देने के लिए है। क्या पुलिस प्रशासन दलालों को फोन रिसीव करती है आम लोगों को नहीं। 

रिपोर्टर : विनोद कुमार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.