बिहार का लड़का निकला इमरान हासमी और सनी लियोनी का बेटा

BY PRATIBHA SRIVASTAVA
बिहार में एक बहुत अजीबोगरीब मामला सामने आया हैं .जहां एक बीए के छात्र के एडमिट कार्ड पर उसके माता पिता के नाम की जगह सेलिब्रिटी का नाम लिखा था . जिससे पढ़ कर आप भी हस्ते हस्ते लौट पोट हो जाएंगे .
एडमिट कार्ड में क्या हुई गलती?
बता दे की , ये अजीबोगरीब मामला मुजफ्फरपुर के बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी का जहाँ एक छात्र बीए ऑनर्स कर रहा था . जिसका नाम कुंदन था . जब इस छात्र ने सेकंड ईयर का एक्जाम दिया था तो, उसके एडमिट कार्ड में भरी मिस्टेक हो गई थी . जिसमे माता के नाम पर सनी लियोनी और पिता के नाम के आगे इमरान हाशमी छप गया था . वही अब छात्र के एडमिट-कार्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं . वही लोग सोशल मीडिया पर इस पोस्ट पर जमकर अपनी फनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं . किसी ने लिखा की मामा-पिता दोनो ही मशहूर हैं . वही एक यूजर ने लिखा कोई एडिटेड नहीं बोलेगा , वही दुसरे यूजर ने लिखा भाई की , मम्मी तो फेमस हैं . जिसे पढ़कर अपनी हंसी रोक पाना मुश्किल हैं.
वही एडमिट कार्ड की असलियत की पुष्टि नहीं हुई हैं . क्योंकि जब एडमिट कार्ड पर दिए गए नंबर पर कॉल किया गया तो , उस नंबर पर इनकमिंग कॉल डिएक्टिव थी . जिसके चलते इस चीज की पुष्टि नहीं हो पाई हैं की , यह एडमिट कार्ड असली हैं या नकली जिसे एडिट किया गया हैं .
वही बिहार में कुछ समय पहले एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था . जहां 2 लाख में एक लड़का आईपीएस बन गया था . बता दे की ,एक फ्रॉडिया ने लड़के से 2 लाख की मांग की थी और उसके बदले में फ्रॉड ने लड़के को पुलिस की वर्दी और नकली गन देकर अधिकारी बना दिया था . वही लड़का भी खुले आम वर्दी में घूमने लगा था. जैसे ही यह मामला सामने आया सबके होश उड़ गए.
शायद इसलिए कहा गया , ये बिहार हैं जनाब , यहां कुछ भी हो सकता हैं .
No Previous Comments found.