झाझा सिमुलतला थाना पुलिस चोरों के आगे बेबस, व्यवसाय वर्ग आक्रोश में

बिहार : जमुई जिला के सिमुलतला थाना क्षेत्र के महज 100 गज की दूरी पर लोहिया चौक पर इन दोनों चोरों के आतंक के आगे सिमुलतला पुलिस प्रशासन पूरी तरह बेबस साबित हो रही है। शनिवार की रात्री में थाना से सटा लोहिया चौक पर अज्ञात चोरों ने तीन दुकानें सास बहू कपड़ा दुकान, प्रिया ज्वेलर्स, एवं नीतीश इलेक्ट्रॉनिक दुकान का ताला तोड़कर चोरी की कर बड़ी घटना का अंजाम चोरों ने दिया है। इस क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। आज चोरी की घटना चार दिन हो गई, लेकिन सिमुलतला पुलिस के हाथ एक भी अपराधी पकड़ से बाहर है। इससे पुलिस की कार्यशैली पर लोगों की उंगलियां उठने लगी है। व्यवसाय वर्गों का कहना है कि पुलिस सिर्फ खानापूर्ति में लगी रहती है। अपराधी अपराध को अंजाम देकर निकल जाते हैं। और सिमुलतला पुलिस देखते रह जाती हैl लोहिया चौक थाने से महज दूरी पर स्थित है जहां बाजार जैसा व्यस्त मार्केट रहता है। शनिवार की रात चोरों ने करीबन 50 हजार रुपये मूल्य की जेवरात प्रिया ज्वेलर्स, एवं सास बहू कपड़ा दुकान से लगभग 40 हजार रुपये की लागत कपड़ा, पैसा, एवं नीतीश इलेक्ट्रॉनिक दुकान से शटर का ताला तोड़कर तीनों दुकानें कुल मिलकर लगभग सवा लाख का अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। सिमुलतला ग्रामीणों का कहना है कि इन दोनों इस क्षेत्र में रात में चोरों का तांडव रहता है। और पुलिस प्रशासन गस्ती के बदले गहरी नींद में सोई रहती है। इस तरह की घटना से लोहिया चौक, टेलवा बाजार के व्यवसायियों में पुलिस के प्रति आक्रोश पनपता जा रहा है। सूत्रों के माने तो पुलिस रात्री गश्ती के बदले ओवरलोड वाहनों से वसूली में ही व्यस्त रहती है। सिमुलतला पुलिस प्रशासन का कहना है कि चोरी की मामला को गंभीरता पूर्वक ली गई है पुलिस अपने स्तर से पता लग रही है जल्द से जल्द चोरों को पकड़ ली जाएगी।
रिपोर्टर : राहुल कुमार
No Previous Comments found.