मारवाड़ी युवा मंच ने किया शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन

समस्तीपुर : मारवाड़ी युवा मंच हसनपुर रोड शाखा द्वारा अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस के उपलक्ष्य पे स्थानीय दिल्ली पब्लिक स्कूल में स्कूल स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 100 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया। सभी विजेता एवमं उपविजेता प्रतिभागियों को मंच की ओर से मेडल और सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया। शतरंज प्रतियोगिता के आयोजन के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रबंधक संजय गुप्ता ने पूरे विद्यालय परिवार की ओर से मारवाड़ी युवा मंच का धन्यवाद किया। मौके पे शाखा अध्यक्ष अभिषेक बिकल , सचिव पुनीत बरबरिया, शाखा उपाध्यक्ष एबं संयोजक शुभम चाँद, कार्यक्रम संयोजक सुमित गोयल, सुमित छापरिया, आलोक मुरथालिया, हर्ष गोयल, देवराज बरबरिया, सक्षम बरबरिया विद्यालय के प्रबंधक संजय गुप्ता, प्राचार्य विशाल ड्रोलिया शिक्षक भास्कर सर, ओम सर, अभिषेक सर, आयुष सर, वैभव सर सहित  सभी शिक्षक एवमं शिक्षिका उपस्थित रही।

रिपोर्टर - गौतम कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.