श्रृंगार पूजा के दौरान भक्ति भजनों पर देर रात तक झूमते रहे श्रद्धालु

सहरसा : जिले के सिमरी बख़्तियारपुर नगर परिषद गुदरी हाट स्थित रामेश्वर धाम शिव मंदिर में सावन की अंतिम सोमवारी के मौके पर सोमवार की शाम श्रृंगार पूजा का आयोजन किया गया। इस दौरान बाबा के मंदिर को फूल मालाओं से सजाया गया था। वहीं श्रृंगार पूजा को लेकर बाबा के शिवलिंग को गंगाजल धो कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। श्रृंगार पूजा में मुख्य यजमान के रूप में पारस भगत शामिल हुए। इधर सावन के अंतिम सोमवारी को लेकर भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन ने भी बाबा के दरवार में हाजरी लगाई। वही बाबा के मंदिर को भव्य रूप में सजाया गया। जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षक केंद्र बना रहा। श्रृंगार पूजा के दौरान आसपास के श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी। वहीं श्रृंगार पूजा के बाद मंदिर परिसर में स्थानीय कलाकारों द्वारा भक्ति भजन का आयोजन किया। स्थानीय भजन गायक उमेश भगत उर्फ टुनटुन ने गणेश बंदना से भजन की शुरुआत की। जिसके बाद भजन गायक सुभाष शर्मा ने कैलाश धुंआ धुंआ है...... ए गणेश मम्मी...... हाथी न घोड़ा न कोनो साबरी..... बस इतनी कृपा कर दे भोलेनाथ..... जैसे एक बढ़ कर एक भक्ति भजन गाकर मंदिर पर मौजूद श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। भक्ति भजन के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा इलाका भक्तिमय माहौल में बदल गया। कार्यक्रम के अंत मे बाबा की मंगल आरती की गई। जिसके बाद वहां मौजूद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। मंदिर कमेटी से जुड़े धीरज भगत ने बताया कि सावन की अंतिम सोमवारी के मौके पर भव्य मैया जागरण का आयोजन किया गया। आने वाले दिनों में इससे भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर डा.उमेश कुमार, मिथिलेश भगत, विनोद कुमार भगत, विकास कुमार, मुकुंद कुमार, वीरेंद्र भगत, रिंकू कुमार, रवि कुमार, शंकर भगत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.