नशे की आदत कारण प्रभाव और निवारण विषय पर परिचर्चा आयोजित

सहरसा : 17 बिहार बटालियन एनसीसी, मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा के बैनर तले नशे की लत कारण, प्रभाव और निवारण विषयक एक दिवसीय परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता कुलपति डॉ अशोक कुमार सहित अन्य वक्ताओं एवं छात्र छात्राओं ने एक स्वर में कहा कि नशा समाज के लिए बहुत घातक है। खासकर यह युवाओं को दिशाहीन ही नहीं करता बल्कि उसके भविष्य को बर्बाद करता है जिसकी कीमत समाज को उठानी पड़ती है।
अच्छे स्वास्थ्य और समाज के लिए नशे को कहें बाय : कुलपति
परिचर्चा में उपस्थित एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता श्री कृष्णा विश्वविद्यालय के कुलपति सह मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के संस्थापक प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार ने कहा कि नशा जिसका आगमन जिस घर में एक बार हो जाता है तो उस घर की बर्बादी निश्चित है। नशे की लत या किसी नशे की चीज का एडिक्शन होना एक मानसिक बीमारी है जो किसी एक चीज (शराब, ड्रग्स) के लगातार उपयोग के कारण होती है। इसके अलावा इन नशे की चीजों का सेवन करने वाला व्यक्ति जानता है कि इसका हेल्थ पर काफी बुरा असर पड़ सकता है। लेकिन इसके बावजूद वह इसका इस्तेमाल करता रहता है।इस लिए उससे दूरी बहुत जरूरी है वर्तमान समय में युवाओं के बीच अलग अलग प्रकार के नशा के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कुलपति डॉ अशोक कुमार ने कहा कि युवाओं ऐसी विकृतियों से अलग अपने लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध होना चाहिए।
परिचर्चा को संबोधित करते हुए विमेंस कॉलेज कौशल्याग्राम में इतिहास के प्राध्यापक डॉ. हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि भारत विश्व के सबसे बड़े युवा मुल्क है। इसके बावजूद भी इसका लाभ समाज को नहीं मिल रहा क्योंकि युवा कई स्तरों पर दिशाहीन हैं।इसके मूल कारणों में नशा सबसे बड़ा कारण है।आज यह समाज के लिए बड़ी चुनौती बन गया है इसलिए इसके वर्तमान हालात, कारण,निवारण पर मंथन समय की मांग है।नशे की लत से ग्रस्त लोगों को अक्सर एक या एक से ज़्यादा स्वास्थ्य समस्याएँ होती हैं, जिनमें फेफड़े या हृदय रोग, स्ट्रोक, कैंसर या मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।इससे सिर्फ व्यक्ति विशेष को हानि नहीं होती बल्कि समाज और राष्ट्र भी प्रभावित होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के एनसीसी पदाधिकारी मेजर डॉक्टर गौतम कुमार ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स का यह नैतिक कर्तव्य है कि वो खुद को तो नशा से दूर रखे ही साथ ही दूसरों को भी इससे परहेज करने को जागरूक करे तभी समाज और राष्ट्र हर परिस्थितियों से जूझने वाला युवा तैयार कर सकेगा।मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा एनसीसी यूनिट के कैडेट्स से एन सी सी को ही नहीं बल्कि मधेपुरा कॉलेज मधेपूरा को भी बड़ी उम्मीदें हैं ऐसे सामाजिक विकृतियों के दुष्परिणाम से लोगों को अवगत कराते हुए बेहतर समाज बनाने की दिशा में अग्रसर होंगे। इस दिशा में बिहार सरकार द्वारा बनाए गए कड़े कानून और उसका सख्ती से पालन की चर्चा करते हुए डॉ गौतम ने कहा कि नशा का कारण, प्रभाव,निवारण पर चर्चा कैडेट्स में जागरूकता का काम करेगी इसी उद्देश्य से ऐसे आयोजनों को किया जाता है। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स विकास, सिम्पल, अमित,अमरजीत,सृष्टि, सुनैना, आशु, साक्षी, अन्नू, मौसम, सपना,नैना,भवेश, शिवम, मनु , अभिषेक, अमित, रहमत, अमन, मो तौसीफ,अंकुश पांडे सहित बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स ने भी अपने विचारों को रखा।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.