शिव गुरु परिचर्चा को शिव शिष्य परमेश्वर भाई ने किया संबोधित

सहरसा :  भगवान शिव की शिष्यता एक आध्यात्मिक रहस्य पर मंगलवार को अंचल क्षेत्र के केदली पंचायत अन्तर्गत अशय पहाड़पुर गांव में मासिक शिव गुर गुरु परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा में उपस्थित शिव के शिष्य एवं शिष्याओं को सम्बोधित करते शिव शिष्य भाई परमेश्वर ने कहा कि भगवान शिव की शिष्यता ग्रहण करने के वाद मानव जीवन में आने के वाद संत बाबा कारु खिरहरि देवता के पद पर प्रतिष्ठित हुए।उन्होंने कहा कि साहब श्री हरीन्द्रानन्द जी ने भगवान शिव को गुरु मानकर जो जनमानस को संवाद दिया उसमें कहा गया कि शिव मेरे गुरु हैं।आपके भी हो सकते हैं।मैंने परीक्षा की है आप भी इसे आजमा सकते हैं।उन्होंने कहा कि गुरु के रुप में भगवान शिव को शिष्य भाव अर्पित करने से शिव के शिष्य एवं शिष्याओं के जीवन में सुन्दर परिणाम मिला,और बेहतर परिणाम एवं अनुभूति के लिए लोग शिव को गुरु मानकर साहब श्री द्वारा प्रदत 3 सुत्र करने लगे जिससे बुरे कर्मफल का क्षय हुआ और पहले से सुन्दर व्यवस्था कायम हुई।उन्होंने तीन सुत्र के रहस्य पर गुरु भाईयों से कहा कि वैसे तो यह करना सहज,सरल है लेकिन यह कठिन भी है,जिसने इसे क्या आज उन्हें देखकर लोग यह समझ जाते हैं कि ये शिव का शिष्य हैं और लोग शिव को गुरु मानकर 3 सुत्र करने लगे।आध्यात्मिक रहस्य को जानने पहुंचे गुरु भाई एवं बहनों को सम्बोधित करते सत्यनारायण चौधरी,सुरेन्द्र यादव,गिरवर चांद,डा विष्णुदेव,रामानंद साह,रामविलास साह,संजय साह,गुरु बहन सुधा,सोनी,गीता,अमला,रामदाय आदि ने कहा कि भगवान शिव को गुरु मानने के वाद शिष्य एवं शिष्याओं के आचरण व्यवहार में परिवर्तन हुआ जिससे देश भर में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिला और बहनों की भागीदारी सुनिश्चित हुई।मौके पर शशि यादव,पवितर गुलशन राय,दिनेश दास,हरिश्चंद्र सादा,जीवन यादव आदि उपस्थित थे।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.