मतदाता गहन पुनरीक्षण के खिलाफ 8 अगस्त को माकपा प्रदर्शन करेगी

 सहरसा :  सीपीएम सहरसा पार्टी जिला सचिव मंडल की बैठक 04 अगस्त की देर संध्या कामरेड ब्यास प्रसाद यादव की अध्यक्षता में में सम्पन्न हुई। सीपीएम जिला सचिव कामरेड रणधीर यादव को पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य चुने जाने पर सभी सदस्यों ने बधाई दी तथा रणधीर यादव के छात्र राजनीति जीवन से लेकर कम्युनिस्ट पार्टी राजनीति जीवन के संघर्ष एवं अनुभव को अनोखा बताते कहा गया कि न सिर्फ सहरसा पार्टी को बल्कि राज्य सचिव मंडल सदस्य चुने जाने पर बिहार पार्टी को भी इनके अनुभव और संघर्ष का लाभ मिलेगा। बैठक में पार्टी जिला सचिव एवं नव निर्वाचित पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड रणधीर यादव ने विगत दिनों का कार्य रिपोर्ट और राजनीतिक रिपोर्ट पेश किया जो सभी साथियों के बहस एवं सुझाव उपरांत पास किया गया। पार्टी जिला सचिव कामरेड रणधीर यादव ने बैठक को संबोधित करते कहा कि नोट बंदी के तरह वोट बंदी जैसा तुगलकी फरमान चुनाव आयोग द्वारा जारी कर गरीब गुरवा मेहनतकश जनता, समाजिक रूप से कमजोर वर्ग खासकर बिहार से बाहर कामने गये लोगों का गणन फार्म जमा नहीं होने से बड़े पैमाने पर मतदाता सूची से नाम काटा और अब प्रमाण पत्र जमा नहीं करने वाले मतदाता का नाम सूची से काटने की साज़िश चल रही है। इसको सीपीएम बर्दाश्त नहीं करेगी इसलिए मतदाता बिशेष गहण पुनरीक्षण में जायज मतदाता का नाम काटे जाने को लेकर सीपीएम राष्ट्रव्यापी आहवान के तहत 8 अगस्त 2025 को  सहरसा जिला मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। तथा तैयारी हेतु अंचल वार साथियों को जवाबदेही दिया गया। बैठक में विधानसभा चुनाव तैयारी हेतु 27 अगस्त 2025 को सहरसा में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया। कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य कामरेड अशोक ढ़वले, पार्टी की वरिष्ठ नेत्री पुर्व पोलित ब्यूरो सदस्य एवं पूर्व सांसद बृंदा करात, पार्टी राज्य सचिव कामरेड ललन चौधरी, पार्टी केन्द्रीय कमेटी सदस्य कामरेड अवधेश कुमार, पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड बिनोद कुमार आदि नेता भाग लेंगे और संबोधित करेंगे। बैठक में अन्य कई फैसले लिये जिससे पार्टी संगठन को मजबूत किया जाय। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता कामरेड गणेश प्रसाद सुमन, कामरेड मिथिलेश कुमार सिंह, कृष्ण दयाल यादव, इन्द्रदेव प्रसाद इन्दू, गुरूदेव शर्मा, कुलानन्द कुमार, नसीमुद्दीन, मनोज शर्मा आदि मौजूद थे।

रिपोर्टर : अजय कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.