नगर प्रशासन द्वारा हाई स्कूल मैदान से जल निकासी कार्य युद्धस्तर पर किया प्रारंभ

सहरसा : 217 फीट का कांवर यात्रा के आगमन को देखते हुए नगर कार्यपालक पदाधिकारी के आदेशनुसार हाई स्कूल के मैदान में जल निकासी हेतु आयोजन कमेटी के साथ विचार विमर्श करते हुए सर्वप्रथम जल निकासी हेतु जेसीबी सेक्शन मशीन एवं अन्य यंत्रों से हाई स्कूल मैदान का जल निकासी कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.इस मौके पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास ने कहा कि हाई स्कूल मैदान में जल जमाव की निकासी जल्द कर दी जाएगी.साथ ही बेहतर साफ-सफाई चुना एवं ब्लीचिंग करने के साथ जगह-जगह मिट्टी भराई कार्य किया जाएगा। ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत ना हो। सभापति प्रतिनिधि हसन आलम,उपसभापति प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद विकास कुमार विक्की ने कहा कि हर वर्ष के बाद इस वर्ष भी हमारे हाई स्कूल पर 217 फीट का कांवर यात्रा में हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। जल्द ही हाई स्कूल मैदान से जल निकासी एवं अन्य समस्या का निपटारा कर लिया जाएगा। नगर प्रशासन नागरिकों की सेवा में सदैव तत्पर है।इस मौके पर टैक्स दारोगा हसनैन मोहसिन, बोल बम सेवा समिति के शंकर भगत,श्रवण भगत,पंकज कुमार, निर्भय कुमार, सुमित कुमार एवं अन्य लोग मौजूद थे।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.