बाढ़ की मार से बेहाल लोग, राहत का भरोसा बनकर उभरे अजय सिंह - तीसरे दिन भी तेज़ी से चला राहत शिविर

बक्सर : बड़हरा क्षेत्र के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। गंगा नदी का पानी खेतों, घरों और गलियों में भर चुका है। हालात ऐसे हैं कि कई इलाकों का ज़मीन से संपर्क पूरी तरह टूट गया है। लोगों के घरों में पानी भर गया है, राशन खत्म हो गया है, मवेशियों के चारे की किल्लत है और बिजली व पीने के पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं ठप हो चुकी हैं।
ऐसे संकट की घड़ी में अजय सिंह एक जनसेवक के रूप में मैदान में डटे हुए हैं। तीसरे दिन भी उनके नेतृत्व में चल रहे राहत शिविर ने सैकड़ों ज़रूरतमंद लोगों तक मदद पहुँचाई। केशोपुर गांव में उन्होंने टेंट लगवाकर सैकड़ों लोगों को ताज़ा पका हुआ भोजन परोसा।
सिर्फ एक जगह नहीं, अजय सिंह की टीम ने नाव के ज़रिए बखोरापुर, नेकनाम टोला, महुदही, सबलपुर जैसे गांवों तक भी राहत पहुंचाई। सैकड़ों परिवारों तक सूखा राशन, त्रिपाल, और खाने के पैकेट वितरित किए गए। जिन इलाकों तक प्रशासन अभी तक नहीं पहुंच पाया, वहां भी टीम अजय सिंह ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
उनकी सक्रियता और ज़मीनी जुड़ाव साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। न सिर्फ राहत सामग्री की व्यवस्था, बल्कि लोगों की ज़रूरतों को समझते हुए उसका तत्काल समाधान भी कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाढ़ के इस संकट में जब सब ओर से उम्मीदें टूटती नजर आईं, तब अजय सिंह की टीम ने भरोसा और राहत दोनों दिया। यही कारण है कि आज अजय सिंह सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि लोगों के लिए संकटमोचक बनकर सामने आए हैं। राहत कार्यों की यह मुहिम लगातार जारी है और आने वाले दिनों में भी बाढ़ प्रभावित हर व्यक्ति तक मदद पहुंचाने का उनका संकल्प अडिग नजर आता है।
रिपोर्टर : वरुण
No Previous Comments found.