जिले में रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाई जा रही है

सहरसा : भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व शनिवार को शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के साथ ही उनकी दीर्घायु की कामना की। वहीं भाइयों ने भी बहनों को उपहार देने के साथ ही उन्हें रक्षा का वचन दिया। जहां एक तरफ रक्षाबंधन पर्व को लेकर शनिवार सुबह से ही भले ही बहने शुभ मुहूर्त का इंतज़ार कर रही थी। वही दूसरी तरफ क्षेत्र में सुबह से ही राखी बांधने का सिलसिला शुरू हो गया। बहनों ने भाइयों की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि की कामना । वही भाइयों ने भी उपहार दिया व सदैव रक्षा करने का संकल्प लिया। इधर शहर में कई जगहों पर वीडियो काल के माध्यम से रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। रक्षा बंधन पर्व को लेकर बच्चों में काफी त्साह दिखाई दिया। इस दौरान बहन ने भाई के साथ सेल्फी लेकर इंटरनेट मीडिया पर खूब प्रसारित की। इधर दूसरी तरफ बख्तियारपुर थाना में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के मनाया गया। जहां थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार,अपर थानाध्यक्ष इंदल कुमार गुप्ता सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी को आसपास की बहने राखी बांधी। इस दौरान पुलिस पदाधिकारी ने सभी बहनों को रक्षा का वचन देते हुए उनको उपहार भेंट किए।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.