जिलाधिकारी ने बैजनाथपुर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए

सहरसा : जिले के सौर बाजार प्रखंड से संबंधित बैजनाथपुर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के निरीक्षण क्रम में जिलाधिकारी दीपेश कुमार द्वारा इसके तकनीकी पक्षों के साथ साथ संदर्भित क्षेत्र में यातायात के समुचित प्रबंधन हेतु किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी ली गई एवं उपयुक्त दिशा निर्देश दिए गए।अतिक्रमण की समस्या निवारण हेतु उक्त अवसर पर उपस्थित अंचलाधिकारी को यथाशीघ्र आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।यातायात के सुचारु प्रबंधन के उद्देश्य से संदर्भित क्षेत्र में गड्ढों को अविलंब भरने का निर्देश संबंधित तकनीकी पदाधिकारियों को दिया गया है।जल जमाव की समस्या निवारण हेतु वर्णित क्षेत्र में नालों के सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा संदर्भित क्षेत्र से छोटे वाहनों का परिचालन आज से ही सुनिश्चित हो इस हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।उक्त अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक सदर/भूमि सुधार उप समाहर्ता,सदर/कार्यपालक अभियंता सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
रिपोर्टर : अजय कुमार
No Previous Comments found.