स्वच्छता कर्मियों के हड़ताल पर जाने से स्वच्छता कार्य चरमराई

मैनाटांड :   लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत कार्यरत स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी के एकदिवसीय हड़ताल पर जाने से प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतो में स्वच्छता का कार्य बाधित रहा। लोग सुबह-सुबह ठेला रिक्शा का इंतजार करते दिखे ताकि वह अपना कचरा ठेला रिक्शा में डाल सके लेकिन कर्मी के नहीं आने से लोगों में काफी नाराजगी देखी गई। वही 16 अगस्त से पूरे बिहार में राजस्व महा अभियान की शुरुआत की गई जिसमें जमाबंदी पंजी वितरण करने के लिए स्वच्छता पर्यवेक्षक को लगाया गया लेकिन स्वच्छता पर्यवेक्षक के हड़ताल पर जाने के कारण बुधवार के दिन लोगों को अपने जमाबंदी पंजी लेने के लिए इधर-उधर भटकते देखा गया। स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी संघ अपने 8 सूत्री मांगों को लेकर गर्दनीबाग पटना में धरना प्रदर्शन कर रही है। संघ का कहना है कि अगर सरकार हम लोगों की मांगों को नहीं मानती है तो फिर हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। एक दिन कचरा उठाव कार्य नहीं होने से सार्वजनिक जगह बाजार एवं चौक चौराहों पर कचरा ही कचरा दिखाई दे रहा है।

रिपोर्टर : सुनील कुमार गिरी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.