जिला प्रशासन द्वारा दलित एवं महादलित टोला में सरकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया

खगड़िया : जिला प्रशासन द्वारा दलित एवं महादलित टोलों में सरकारी योजनाओं की पहुँच सुनिश्चित करने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी नवीन कुमार ने की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सामाजिक रूप से वंचित वर्गों तक राशन कार्ड, विधवा पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन योजना, दिव्यांगजन पेंशन योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना था।
दो चरणों में हुआ कार्य:
प्रथम चरण:
प्रशासन द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों से आवेदन प्राप्त किए गए। इस चरण में कल्याण विभाग के पदाधिकारियों द्वारा स्वयं दलित व महादलित बस्तियों में जाकर पात्रता की जांच की गई और सभी आवश्यक विवरण संकलित किए गए।
द्वितीय चरण:
तत्पश्चात, जिला स्तर पर एक उच्च स्तरीय टीम गठित कर पुनः जांच करवाई गई ताकि पात्रता में कोई त्रुटि न हो और योजनाओं का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों को ही प्राप्त हो।
अब तक प्राप्त एवं निष्पादित आवेदन:
कुल प्राप्त आवेदन: 10,448
बनवाए गए राशन कार्ड: 7,519
वितरित राशन कार्ड: 7,519 (पूर्ण रूप से वितरित)
प्रमुख प्रखंडवार प्रगति:
अलौली प्रखंड: 2,314 राशन कार्ड
खगड़िया प्रखंड: 2,200 राशन कार्ड
अन्य प्रखंडों में भी कार्य प्रगति पर है।
जिलाधिकारी का निर्देश:
बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि शेष आवेदनों का शीघ्र निपटारा किया जाए तथा पेंशन योजनाओं के अंतर्गत सभी योग्य लाभार्थियों को सूचीबद्ध कर लाभ दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यह प्रशासन की प्राथमिकता है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहे और समावेशी विकास की भावना के अनुरूप सभी को समान अवसर मिले
रिपोर्टर : उमर खान
No Previous Comments found.