स्वच्छता ही सेवा-2025" के अंतर्गत नगर परिषद् गोगरी जमालपुर में भव्य जनजागरूकता रैली

खगड़िया :   स्वच्छता ही सेवा-2025" अभियान के अंतर्गत आज नगर परिषद् गोगरी जमालपुर क्षेत्र में जनजागरूकता हेतु एक सामूहिक रैली का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद् पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ, शिक्षकगण, आँगनबाड़ी सेविका-सहायिका, स्वयं सहायता समूह की महिलाएँ, नगर परिषद् कर्मी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।

रैली के दौरान प्रतिभागियों ने स्वच्छता से संबंधित स्लोगन और तख्तियाँ लेकर नगर क्षेत्र में भ्रमण किया तथा लोगों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया। बच्चों और युवाओं द्वारा स्वच्छता संबंधी नारों से पूरे नगर का वातावरण गुंजायमान हो उठा।

रैली के उपरांत नगर परिषद् क्षेत्र अंतर्गत चिन्हित CTU (Cleanliness Target Unit) पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में सड़कों, नालियों, गलियों, सार्वजनिक स्थलों एवं बाजार क्षेत्र की व्यापक साफ-सफाई की गई। साथ ही ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (Solid & Liquid Waste Management) पर विशेष ध्यान दिया गया। नगर परिषद् कर्मियों ने कचरा संग्रहण के साथ-साथ नागरिकों को कचरे का पृथक्करण करने (गीला एवं सूखा कचरा अलग रखने) की भी अपील की।
जिलाधिकारी का संदेश
जिलाधिकारी, खगड़िया  नवीन कुमार ने कहा कि –
"स्वच्छता केवल एक दिन का अभियान नहीं, बल्कि यह हमारे जीवन का हिस्सा होना चाहिए। प्रत्येक नागरिक यदि अपने घर, आँगन और आसपास की साफ-सफाई पर ध्यान देगा, तो संपूर्ण नगर परिषद् क्षेत्र स्वच्छ एवं स्वस्थ बनेगा। यह अभियान तभी सफल होगा जब इसे जनआंदोलन के रूप में प्रत्येक नागरिक आत्मसात करेगा।"

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए "स्वच्छ भारत" के संकल्प को सफल बनाने हेतु नगर परिषद् एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार स्वच्छता संबंधी गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।

कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताएँ–

विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं महिला समूहों की सक्रिय भागीदारी।

नगर परिषद् कर्मियों द्वारा चिन्हित CTU पर विशेष सफाई कार्य।

स्थानीय नागरिकों को कचरा प्रबंधन एवं स्वच्छता संबंधी जानकारी।

स्लोगन, पोस्टर एवं जनसंदेश के माध्यम से व्यापक जनजागरूकता।

नगर परिषद् गोगरी जमालपुर ने स्पष्ट किया कि आगामी दिनों में भी इसी प्रकार स्वच्छता अभियान एवं जनजागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएँगे, ताकि प्रत्येक नागरिक "स्वच्छता ही सेवा" अभियान का सहभागी बने और नगर को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाए रखने में योगदान  दे।

 रिपोर्टर : उमर खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.